हापुड़ में गोभी उत्पादकों की मौज
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ में गोभी उत्पादकों की मौज आ गई है। हापुड़ में थोक में फूल गोभी 60 रुपए तथा बंद गोभी 20 रुपए किलो बिक रही है। गोभी का खरीददार किसानों के खेत पहुंच रहा है। गत कई वर्ष के बाद यह वर्ष ऐसा दिखाई पड़ रहा है जिसमें किसान को गोभी का वाजिब दाम मिल रहा है।

जनपद हापुड़ के ग्रामीण इलाकों में फूल व बंद गोभी का उत्पादन बड़े पैमाने पर होता है। हापुड़ से गोभी दिल्ली व आस-पास के इलाकों में भेजी जाती है। बड़े-बड़े होटल व ढाबों, बर्गर निर्माताओं तथा ठेले खोमचे वालों की भारी मांग तथा वैवाहिक सीजन होने के कारण गोभी के भावों में मजबूती का रुख बना है। हापुड़ से 8-10 ट्रक गोभी का रोजाना निर्यात हो रहा है।
ई-रिक्शा बुकिंग पर चांदी का सिक्का फ्री, आसान किश्तों के साथ खरीद पर पाएं निश्चित उपहार: 7906867483
