हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक विनीत अग्रवाल शारदा बुधवार को मेरठ रोड स्थित व्यापारी विजय शर्मा के निवास पर पहुंचे जहां उनका सम्मान हुआ। उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार ने जो उद्यमियों के लिए आयोजन इन्वेस्टर समिट किया था उसके तहत 1500 करोड रुपए की उद्यम हापुड़ में लगने जा रहे हैं जिसमें जल्द से जल्द क्रियांवान होगा तथा रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के उपरांत जो ऐतिहासिक फैसला केंद्र सरकार ने लिया है उसमें एक करोड़ घरों को सौर ऊर्जा प्रदान की जाएगी।
शारदा ने कहा कि केंद्र की मोदी और प्रदेश की योगी सरकार में व्यापारियों को सम्मान मिला है। पहले उत्तर प्रदेश से व्यापारी वर्ग पलायन करते थे, लेकिन 2017 में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में भाजपा सरकार बनने के बाद यूपी में निवेश की बयार बह गई है। आज पूरे भारत ही नहीं, विश्व का उद्यमी उत्तर प्रदेश में व्यापार करने के लिए लालाहित है। उन्होंने कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार ने व्यापारियों को आगे बढ़ाने के लिए कई योजनाएं संचलित की। जिनका धरातल पर व्यापारियों को लाभ मिल रहा है।
इस मौके पर सुभाष प्रधान, वीरेन्द्र प्रधान, सत्यपाल, विक्रम पाल, राजेश जैन, संदीप कुमार, सुमित कुमार, संजय शर्मा, विनय भार्गव, महेश चंद्र, विनोद शर्मा, नवीन गोयल आदि शामिल रहे।