हापुड़, सीमन (ehapurnews.com) : कानपुर हादसे से सबक लेते हुए हापुड़ में भी अब रोडवेज बसों के चालकों की पहले एल्कोहलिक जांच की जाएगी. उसके बाद ही चालक बस को लेकर रवाना हो सकेंगे. बता दें कि हाल ही में कानपुर में एक बेकाबू बस ने बारी-बारी से 17 वाहनों को टक्कर मार दी. इस हादसे में छह लोगों की मौके पर ही मौत हो गई थी जबकि 13 लोग घायल हो गए थे. ऐसा हादसा ना हो इसके चलते रोडवेज ने कड़े कदम उठाए हैं.
चालक और परिचालक पर लगातार नजर रखी जाएगी. डिपो पर चालक और परिचालक की एल्कोहलिक जांच होगी. रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद ही बस को रवाना किया जाएगा. यदि कोई चालक या परिचालक शराब के नशे में पाया जाता है तो यात्री बस के अंदर लिखें टोल फ्री नंबर पर शिकायत दर्ज कर सकते हैं. शिकायत मिलने पर चालक और परिचालक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
Home Hapur City News || हापुड़ शहर न्यूज़ चालक और परिचालक की एल्कोहलिक जांच के बाद ही रवाना होंगी बसें