हापुड़, सीमन (ehapurnews.com) : जनपद हापुड़ के थाना बाबूगढ़ क्षेत्र के उपेड़ा बाईपास पर उस समय चीख-पुकार मच गई जब एक उत्तराखंड डिपो की बस ने सीमेंट से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली में जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि ट्रैक्टर ट्रॉली हाईवे से घिसटते हुए सर्विस लेन में जा पहुंची और ट्रैक्टर ट्रॉली क्षतिग्रस्त हो गई. सूचना पाकर 108 एंबुलेंस और पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे जिन्होंने घायलों को उपचार के लिए भर्ती कराया. हादसे में कुल मिलाकर 10 लोग घायल हो गए.
बता दें कि हापुड़ से गढ़ की ओर जाने वाले रास्ते पर एक बस ने ट्रैक्टर ट्राली में टक्कर मार दी. इस दौरान ट्रैक्टर पर सवार तीन लोग जबकि बस में सवार सात सवारी घायल हो गई. हादसा करीब 12:40 का है. इस दौरान ट्रैक्टर पर सवार मोहित चौधरी पुत्र शिवराज सिंह, हेल्पर अमित और दीपक घायल हो गए. वहीं बस में मौजूद 7 यात्री भी हादसे का शिकार हो गए जिन्हें 108 एंबुलेंस ने अस्पताल में भर्ती कराया. दोनों वाहन क्षतिग्रस्त हो गए. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.
हापुड़: बालाजी धाम में होने वाली श्रीमद्भागवत कथा के लिए रामभद्राचार्य जी महाराज व धीरेंद्र शास्त्री जी महाराज को दिया निमंत्रण
🔊 Listen to this हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ की दिल्ली रोड पर स्थित श्री बालाजी धाम में 15 सितंबर से 21 सितंबर तक श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा…
Read more