पुलिस की जीप में बस ने मारी टक्कर, दरोगा समेत दो पुलिसकर्मी घायल
हापुड़, सीमन/रियाज़ अहमद (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग-9 पर पिलर नंबर 123 के पास एक बस ने पुलिस की जीप में टक्कर मार दी। सड़क हादसे के दौरान चीख पुकार मच गई। जीप इस दौरान क्षतिग्रस्त हो गई। उसमें सवार दरोगा और हेड कांस्टेबल घायल हो गए जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और बस को कब्जे में ले लिया है।
मामला रविवार की रात का है जब दरोगा धर्मपाल शर्मा और हेड कांस्टेबल ओंकार सिंह जीप में गश्त कर रहे थे। जैसे ही वह निजामपुर से छिजारसी टोल प्लाजा की तरफ जा रहे थे तो सामने से आ रही बस के चालक ने बिना साइड देखे बस को मोड़ दिया। इस दौरान पुलिस की जीप, बस की चपेट में आ गई। चालक बस छोड़कर मौके से फरार होने में कामयाब रहा। पुलिस कर्मियों को पुलिस ने निजी अस्पताल में भर्ती कराया। चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को घर भेज दिया। इस दौरान पुलिस की जीप क्षतिग्रस्त हो गई। वहीं पुलिस ने बस को भी अपने कब्जे में ले लिया। हेड कांस्टेबल की शिकायत पर चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Raymond चाहिए तो The Raymond Shop पक्का बाग हापुड़ आईए: 9149331926, 9149343854

