
“पराली जलाने से हवा के साथ बिगड़ रहा मृदा का स्वास्थ्य”
हापुड़, सीमन/अमित कुमार (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के बाबूगढ़ में स्थित कृषि विज्ञान केंद्र के ऑफिसर इंचार्ज डॉ. अरविंद कुमार यादव ने बताया कि पराली जलाने से हवा की सेहत तो बिगड़ती है। इसके साथ मिट्टी का स्वास्थ्य भी बिगड़ता है। ऐसे में किसानों को पराली नहीं जलानी चाहिए। पराली जलाने के कारण उपज प्रभावित होती है। उन्होंने अपील की कि पराली न जलाई जाए। इस संबंध में किसानों को प्रशिक्षण भी दिया गया।
लाजपत नगर, चांदनी चौक का माल अब हापुड़ से खरीदें, 390 रुपए से शुरू: 9456414025




























