
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के हाफिजपुर क्षेत्र के गांव भटियाना के जंगल में पराली जलाने का मामला सामने आया है। इस दौरान प्रदूषण काफी ज्यादा बढ़ गया और धुएं का गुबार आसमान में छा गया जिसकी वजह से क्षेत्र की हवा प्रदूषित हो गई। ऐसे में लापरवाह लोगों के खिलाफ क्षेत्र वासियों ने कार्रवाई की मांग की है।
सोमवार को गांव भटियाना की हवा अचानक प्रदूषित हो गई। पराली में आग लगाने के कारण इलाका प्रदूषित हो गया। इस दौरान वासियों को आंखों में जलन, गले में खराश की शिकायत होने लगी। लोगों ने संबंधित विभाग से मामले में कार्रवाई की मांग की है।
हापुड़ में खुल गई है “SIP ABACUS ACADEMY”: 6396456731 || पक्का बाग, हापुड़

























