गांव असौड़ा में घर में घुसकर दबंगों ने की मारपीट, वीडियो वायरल

0
38









हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना देहात क्षेत्र के गांव असौड़ा में दबंगों ने घर में घुसकर तोड़फोड़ की और मार पिटाई की। पीड़ित पक्ष ने थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

गांव असौड़ा में शनिवार की रात कुछ दबंग हाथों में लाठी-डंडे लेकर एक घर में घुस गए जिन्होंने घर के दरवाजे पर लगी कुंडी को तोड़ दिया और जबरन घर के भीतर दाखिल हुए। यह सारी घटना सीसीटीवी कैमरे और वीडियो में कैद हो गई जो कि अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। जब परिजनों ने दबंगों की हरकत का विरोध किया तो उन्होंने जमकर पीड़ित परिवार को पीटा और मौके से फरार हो गए। इस दौरान चीख पुकार सुन ग्रामीणों में दहशत की स्थिति बन गई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और हालातों को काबू में किया। पुलिस का कहना है कि निष्पक्ष जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

एक घर हो अपना…. अब पूरा होगा सपना… संपर्क करें: 9756129288 पर


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here