
अस्पताल में दबंगों ने की मारपीट, वीडियो वायरल
हापुड़, सीमन/संजय कश्यप (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र के सिद्धिविनायक अस्पताल में दबंगों ने चिकित्सक को जमकर पीटा। यह घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। मामले की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। पीड़ित ने पुलिस से कार्रवाई की मांग की है।
मामला शुक्रवार की सुबह करीब 11:15 बजे के आसपास का है जब कुछ दबंग पहुंचे और अस्पताल के चिकित्सक पर घूसों की बरसात कर दी। यह घटना पास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। इस दौरान वहां मौजूद महिला ने दबंगों को रोकने का प्रयास भी किया लेकिन उन्होंने एक न सुनी और लगातार घुसे बरसा दिए जिसकी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। पीड़ित ने दबंगों के खिलाफ अस्पताल में कार्रवाई की मांग की है।
वाहनों में जीपीएस ट्रैकर व सीसीटीवी लगवाने के लिए संपर्क करें: 81262 93996

