हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद बुलंदशहर के थाना बीबीनगर क्षेत्र के स्याना मार्ग पर बालाजी मंदिर के पास एक कार अनियंत्रित होकर पलट गई। इस दौरान दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद मौके पर लोगों की भीड़ एकत्र हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया तथा दोनों मृत युवकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। आपको बता दें कि मामला शुक्रवार की दोपहर का बताया जा रहा है जब बीबीनगर-स्याना मार्ग पर बालाजी मंदिर के पास एक वैगनआर गाड़ी अनियंत्रित होकर खेत में पलट गए। स्थानीय लोगों ने घायलों को कार से बाहर निकाला और मामले से पुलिस को अवगत कराया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों ने दो को मृत घोषित कर दिया। युवकों की पहचान 45 वर्षीय ठेकेदार सोनू उर्फ योगेश निवासी चासी थाना अहार व 45 वर्षीय सौरभ निवासी राम बझेड़ा खुर्द जनपद हापुड़ थाना पिलखुवा के रूप में हुई है। वही हादसे में संदीप व विजय निवासी चासी थाना अहार व अतुल निवासी राम बझेड़ा खुर्द जनपद हापुड़ थाना पिलखुवा को हायर मेडिकल सेंटर रेफर किया गया है। हादसे में घायल हरवीर सिंह निवासी राम बझेड़ा खुर्द जिला हापुड़ थाना पिलखुवा को आवश्यक उपचार दे दिया गया। सीओ स्याना प्रखर पांडे ने बताया कि हादसे में दो युवकों की मौत हो गई है, जबकि घायलों को हायर मेडिकल भेजा गया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।