हापुड़ में शहीद वृक्ष गिरने से भवन हुआ क्षतिग्रस्त
हापुड़, सीमन/अशोक तोमर (ehapurnews.com): हापुड़ के दिल्ली रोड पर स्थित शहीद स्तम्भ पर खड़ा एक प्राचीन पीपल के पेड़ का बहुत बड़ा हिस्सा मंगलवार की सुबह भर-भरा कर गिर पड़ा जिससे आस-पास क दुकानों के छज्जे टूट गए तथा फोन लाइन क्षतिग्रस्त हो गई। इस घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ एकत्र हो गई और उन्होंने सड़क से टूटे हुए पेड़ को हटाया।
हापुड़ के रामलीला मैदान के मुख्यद्वार पर शहीद स्तम्भ स्थित है और निकट ही एक विशाल प्राचीन पीपल का वृक्ष खड़ा है। कहते है यह वही वृक्ष है जिस पर अनेक क्रांतिकारियों को अंग्रेजों के पिठूओं ने फांसी पर लटकाया था, इसलिए सैकड़ों वर्ष पुराने पीपल के इस वृक्ष को लोग शहीद वृक्ष कह कर पुकारते है।
प्रत्यदक्षियों के अनुसार मंगलवार की सुबह शहीद वृक्ष के ऊपरी भाग का एक बहुत बड़ा हिस्सा भरभरा कर नीचे आ गिरा। शहीद स्तम्भ के निकट की 3-4 दुकानों के छज्जे क्षतिग्रस्त हो गए तथा फोन आदि की लाइन टूट गई। नागरिकों ने मौके पर पहुंच कर सड़क से टूटे हुए वृक्ष को हटाया।
ADMISSIONS OPEN: JMS GROUP OF INSTITUTIONS || 7827735874 || 100% PLACEMENT