#Pilkhuwa के यह इलाके पुन: हुए बफर ज़ोन घोषित

0
7719






गुरुवार आज जनपद हापुड़ की तहसील धौलाना के कस्बा पिलखुवा में कोरोना का एक पॉजिटिव केस मिला। पिलखुवा के भीकनपुरा का 40 वर्षीय निवासी मोन्टू गोयल कोरोना से संक्रमित मिलने के बाद जिला प्रशासन ने संक्रमण को रोकने के लिए घास मंडी के एक किलोमीटर के क्षेत्र को पुन: नियंत्रण क्षेत्र व बफर जोन घोषित किया गया है जिसमें घास मंडी, अशोक नगर, साकेत, भीकनपुरा, शिवाजी नगर, शुक्ला, रमपुरा, छिद्वापुरी, मुंशीनगर तथा नवरंगपुरी भी शामिल रहेंगे। इन इलाकों में मजिस्ट्रेटों की तैनाती की गई है और जिला प्रशासन ने इलाके को सैनिटाइज कर सफाई व्यवस्था शुरु कर दी है।

आंकड़े इस प्रकार हैं: (ehapurnews.com , May 7, 2020 ; Time: 07:06 PM)

7 मई को मिले केस: 1

7 मई को स्वस्थ हुए मरीज: 1

एक्टिव केस: 40

स्वस्थ मरीज: 13

कुल मामले: 53





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here