हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): नगर के बाजारों में दुकान के बाहर तथा गली-मौहल्लों में घरों के बाहर लगी पीने के पानी की टोंटिया पियक्कड़ों के लिए वरदान साबित हो रही हैं।
हापुड़ के रेलवे रोड, गोल मार्किट, सर्राफा बाजार, कसेरठ बाजार, चंडी रोड आदि बाजारों में होटल, रेस्टोरेंट, चाय की दुकानों, ढाबों पर सड़क किनारे सैकड़ों टोंटिया लगी है। इन टोंटियों का उद्देश्य ग्राहकों को हाथ धोने तथा पीने के लिए पानी उपलब्ध कराना है, परन्तु कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ने के साथ ही बफर जोन सीमा क्षेत्र में भी विस्तार हो रहा है, जिस कारण ये टोंटियां दिन भर बंद रहती हैं, परन्तु दिन छिपने के बाद बफर ज़ोन आबाद हो जाता है।
दिन छिपने के बाद पियक्कड़ पव्वे, नमकीन व गिलास के साथ इन टोंटियों पर पहुंचते हैं और बेधड़क होकर टोंटी से पानी लेकर शराब का सेवन करते हैं। इक्का-दुक्का राहगीर ही बफर जोन में पियक्कड़ों की हरकतों से रु-ब-रु हो पाते हैं। अतरपुरा चौपला के निकट प्राचीन पीपल के पेड़ के आस-पास तो रोजाना सैकड़ों पियक्कड़ मौज लेते हुए देखे जा सकते हैं।
90% लोन के साथ घर खरीदना हुआ आसान, अभी संपर्क करें: 9911028188, 7827406652:
