सक्रिय कार्यकर्ताओं के पार्टी छोड़ने पर बसपा को झटका

0
511







सक्रिय कार्यकर्ताओं के पार्टी छोड़ने पर बसपा को झटका

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ में बसपा के स्तम्भ और नगर पालिका परिषद हापुड़ के भूतपूर्व सभासद सुनाल पटवारी अपने समर्थकों के साथ आजाद समाज पार्टी में शामिल हो गए। इससे पूर्व बसपा के भूतपूर्व जिलाध्यक्ष आदेश गुड्डू आसपा में शामिल होकर अपनी भाभी पूजा को चेयरमैन पद पर चुनाव मैदान में उतार चुके है। बसपा से भूतपूर्व चेयरमैन धर्मपाल सिंह की बेटी मानवी सिंह कांग्रेस प्रत्याशी के रुप में चेयरमैन पद पर चुनाव मैदान में आ कूदी है। जनद की तहसील हापुड़ में बसपा को करारा झटका लगा है।

अब हापुड़ में कराएं CAR CERAMIC COATING,RUBBING,WASHING और भी बहुत कुछ : 9719491595






LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here