बसपा ने गढ़ से मोहम्मद आरिफ तो धौलाना से बासिद पर खेला दाव

0
740









हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ की तीनों विधानसभा सीटों पर 10 फरवरी को मतदान होंगे। कांग्रेस, रालोद-सपा गठबंधन के बाद बसपा ने भी अपने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी। बसपा ने धौलाना में गठबंधन के असलम चौधरी के सामने बासिद को उतारा है। वहीं बसपा ने गढ़मुक्तेश्वर सीट से हाजी मोहम्मद आरिफ को मैदान में उतारा है। बता दें कि हाजी मोहम्मद आरिफ की पत्नी नसरीन जहां जिला पंचायत के वार्ड नंबर 2 से सदस्य हैं। यहां उनका सामना कांग्रेस की आभा चौधरी से होगा। हालांकि बसपा हापुड़ सीट से मनीष उर्फ मोनू पर पहले ही मोहर लगा चुकी है जहां से रालोद सपा गठबंधन ने पूर्व विधायक गजराज सिंह को मैदान में खड़ा किया है। भाजपा ने अभी एक भी सीट पर प्रत्याशी की घोषणा नहीं किया है जबकि कांग्रेस ने अभी तक गढ़ सीट पर उम्मीदवार उतारा है जबकि रालोद सपा गठबंधन को गढ़ सीट पर प्रत्याशी घोषित करना बाकी है।

इंडियन मैन्यू पर पाएं 20% तक की छूट: +918979755041





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here