हापुड़, सीमन/अशोक तोमर (ehapurnews.com): निकाय चुनाव को लेकर नामांकन प्रक्रिया चल रही है। बहुजन समाज पार्टी ने हापुड़ नगर पालिका परिषद के चेयरमैन पद पर पुष्पा सिंह पत्नी श्रीपाल सिंह को टिकट दिया है जिन्होंने शुक्रवार को हापुड़ की दिल्ली रोड पर स्थित एसएसवी कॉलेज में नामांकन किया। नामांकन से पहले कार्यकर्ताओं ने उनका फूल माला पहनाकर स्वागत किया। इस दौरान मीडिया से बात करते हुए पुष्पा देवी ने कहा कि जनता की सेवा करना ही उनकी प्राथमिकता है।
नामांकन स्थल पर सुरक्षा के कड़े प्रबंध रहे। मेटल डिटेक्टर से स्कैन करने के बाद ही अंदर प्रवेश दिया गया। एसएसवी कॉलेज में पुलिस के कड़े पहरे के बीच नामांकन प्रक्रिया चल रही है। आपको बता दें कि नगर पालिका परिषद हापुड़ के अध्यक्ष पद के लिए बसपा ने पुष्पा सिंह को मैदान में उतारा है।
फंगल (दाद), बालों का झड़ना, चर्म रोग, गुप्त रोग आदि, महिला मरीज के लिए महिला चिकित्सक : 9719123457