हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ में दिल्ली रोड पर निज़ामपुर बाईपास के निकट स्थित एस ए इंटरनेशनल स्कूल में मंगलवार 05- 02-24 से निपुण भारत मिशन के अंतर्गत बुनियादी भाषा एवं गणित पर आधारित शिक्षामित्रों का चार-चार दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम चल रहा है जो 25 फरवरी तक चलेगा। शनिवार को वित्तीय कालांश में सम्मानित BSA रितु तोमर द्वारा ट्रेनिंग का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के अवसर पर विद्यालय के रखरखाव से लेकर सुंदरता, अनुशासन एवं सभी प्रकार के सहयोग के लिए BSA ने विद्यालय प्रबंधन एवं प्रधानाचार्या हिमानी अग्रवाल की प्रशंसा की। उन्होंने बताया कि इस ट्रेनिंग का मुख्य उद्देश्य शिक्षक- शिक्षिकाओं में शिक्षा देने की कला को निपुण बनाना एवं खेल-खेल में सीखने की कला को विकसित करना है। उन्होंने ट्रेनिंग के दौरान चलने वाली अनेक गतिविधियो, कार्यक्रमों, क्रियाकलापों एवं शिक्षण विधियो का भी बारीकी से निरीक्षण किया तथा पूरी लगन एवं ईमानदारी से अपने शिक्षण कार्य करने के लिए प्रेरित किया। प्रधानाचार्या हिमानी अग्रवाल ने BSA का धन्यवाद एवं आभार प्रकट किया। इस अवसर पर संदर्भ दाता, अनुपम राजवंशी, धीरेंद्र कुमार, रश्मि शर्मा, भावना शर्मा एवं उमेश दत्त शर्मा का विशेष सहयोग रहा।
Mummy’s Kitchen लाए हैं टिफिन सर्विस : 9358234622

























