हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना हापुड़ कोतवाली क्षेत्र के एक मोहल्ले की विवाहिता ने बताया कि 27 जून 2023 को उसकी शादी चंडीगढ़ के मुल्लापुर क्षेत्र के मुल्लापुर वैरेल निवासी नरेश कुमार से हुई थी। आरोप के अनुसार शादी के कुछ समय बाद ससुराल पक्ष के लोग अतिरिक्त दहेज की मांग करने लगे। आरोपी पक्ष पीड़िता से कार व पांच लाख रुपए की मांग करने लगा। मांग पूरी न होने पर ससुराल पक्ष के लोग विवाहिता को प्रताड़ित करते। वहीं 3 सितंबर 2023 को पीड़िता अपने कमरे में अकेली थी। तभी उसका देवर कमरे में घुस आया और पीड़िता के कपड़े फाड़ दिए। साथ ही दुष्कर्म का प्रयास किया। शोर मचाने पर हत्या की धमकी दी।
लगातार अतिरिक्त दहेज की मांग कर रहे ससुराल पक्ष के लोगों ने 23 अक्टूबर को मांग पूरी न होने पर पीड़िता को पीट कर घर से बाहर निकाल दिया जिसके बाद वह हापुड़ पहुंची और 9 मार्च को थाने में तहरीर देकर पुलिस से कार्रवाई की मांग की। पीड़िता की तहरीर के आधार पर पुलिस ने नरेश, बंदा देवी, चंद्रपाल, देवेंद्र, पूजा, कृष्णा व किरण के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।
रविंद्र ब्रांड: शुद्ध सरसों का तेल: 9837028800, 9917094400