
मेरठ तिराहे पर टूटी सड़क से हादसे को न्यौता
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ के मेरठ तिराहे पर सड़क के बीच हुए एक गहरे गड्ढे ने किसी आफत के लिए न्यौता दिया है। यह गड्ढा सड़क पर वर्षा के कारण हुआ बताया गया है। सड़क के मध्य हुए गहरे गड्ढे से यातायात भी बाधित हो रहा है। नागरिकों के कहने के बाद भी सरकारी नुमाईदों इधर ध्यान नहीं दिया है।
हापुड़ का मेरठ तिराहा एक व्यस्त तिराहा है, जहां से मेरठ व दिल्ली तथा गढ़मुक्तेश्वर की ओर जाने वाले हजारों यात्री बसें पकड़ते है, तथा अपने वाहनों के द्वारा मेरठ तिराहे से गुजरते हैं। इसी तिराहे पर डा. अम्बेडकर की प्रतिमा तथा एक गुरुद्वारा स्थापित है। ये दोनों केंद्र लोगों की आस्था से जुड़े है, जिस वजह से हर वक्त लोगों का आना-जाना लगा रहता है।
बात शुक्रवार को सुबह की है, जब राहगीरों ने मेरठ तिराहे पर टूटी सड़क को देखा तो उन्होंने सरकारी नुमाइंदो को इसकी सूचना दी। परन्तु किसी ने कोई ध्यान नहीं दिया, तो लोगों ने टूटी हुई सड़क के चारों ओर गमला तथा डस्ट भरे कट्टे लगा कर लोगों को सचेत किया है। नागरिकों की मांग है कि सड़क की मरम्मत की जाए ताकि सम्भावित हादसे को समय रहते टाला जा सके।
बाबूगढ़: रेड चिली रेस्टोरेंट दे रहा है 10% की विशेष छूट: 8791240160




























