बृजघाट पुलिस ने बिछड़े बालक को परिजनों से मिलाया
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर की ब्रजघाट पुलिस ने रविवार को बिछड़े बालक को कुछ ही मिनटों में परिजनों से मिला दिया। इसके बाद परिजनों ने पुलिस का आभार जताया और जमकर प्रशंसा की। बालक को देख परिजनों की खुशी का ठिकाना ना रहा।
जानकारी के अनुसार रविवार को दिल्ली के पटपड़गंज का एक परिवार जनपद हापुड़ की तीर्थ नगर गढ़मुक्तेश्वर के ब्रजघाट पहुंचा। गंगा स्नान के दौरान तीन वर्षीय बालक परिजनों से बिछड़ गया जिसके बाद उन्होंने चौकी प्रभारी इंद्रकांत यादव को मामले से अवगत कराया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू की और कुछ ही मिनटों में बालक को ढूंढकर परिजनों से मिलाया। इस दौरान परिजनों की खुशी का ठिकाना ना रहा। सभी ने पुलिस की जमकर प्रशंसा की।
ब्रेनवेव्स इंटरनेशनल स्कूल लेकर आया है हापुड़ की पहली प्रोफेशनल फुटबॉल अकादमी: 8791258181