रिश्वतखोर जेई निलंबित
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के भीखनपुर निवासी उपभोक्ता से सुविधा शुल्क मांगने के आरोप में अधिशासी अभियंता ने जेई को निलंबित कर दिया है। मामले से जुड़ा ऑडियो गढ़ विधायक हरेंद्र सिंह तेवतिया द्वारा अधिशासी अभियंता को सुनाया गया था। इसके बाद मामले की जांच एसडीओ ने की। एसडीओ की जांच में अवर अभियंता दोषी पाया गया है जिसके बाद उसे निलंबित कर दिया है।
काकोरी बिजली घर के अवर अभियंता राजकुमार पर आरोप है कि उसने उपभोक्ता हाजी अकबर निवासी भीखनपुर से सुविधा शुल्क मांगा जिसकी ऑडियो भी वायरल हुई। ऐसे में वायरल ऑडियो के आधार पर एसडीओ उपखंड प्रथम गढ़ को जांच सौंपी गई। जांच में आरोप सही पाए गए। अधीक्षण अभियंता एसके अग्रवाल ने बताया कि अवर अभियंता राजकुमार को निलंबित कर दिया है।
कपड़े, कंबल, पर्दे, जूते आदि घर बैठे लौंडरी व ड्राईक्लीन कराएं: 7668818523