हापुड़, सीमन (ehapurnews.com) : हापुड़ की गढ़ रोड पर स्थित देवनंदिनी अस्पताल में जिलाधिकारी मेधा रुपम ने मैमोग्राफी मशीन का फीता काटकर उद्घाटन किया। इस मशीन की सहायता से स्तन कैंसर का शुरुआती स्टेज में ही पता लगाकर उसका इलाज किया जा सकेगा जिससे यह बीमारी आगे न बढे। अक्सर प्रकाश में आता है कि महिलाओं को ब्रेस्ट कैंसर हो जाता है और काफी समय बाद इसके बारे में जानकारी होती है। ऐसे में कैंसर से खतरा और इलाज का खर्चा काफी बढ़ जाता है लेकिन इस मशीन का सहायता से ब्रेस्ट कैंसर का फर्स्ट स्टेज पर ही पता लगाया जा सकता है। वहीं जिलाधिकारी ने भी अस्पताल के इस प्रयास को काफी सराहा और कहा कि यह अस्पताल द्वारा उठाया गया एक बड़ा कदम है जिससे लोगों को इलाज में काफी आसानी होगी।
मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. रेखा शर्मा ने भी इस दौरान देवनंदिनी अस्पताल के मैनेजमेंट को बधाई दी। बता दें कि यह कैंसर छोटे से सैल से शुरु होता है और धीरे-धीरे अपने पैर पसारने लगता है। ऐसे में इसका समय पर पता लगाना बेहद जरुरी है।
अब महिलाएं देवनंदिनी अस्पताल में जाकर मैमोग्राफी मशीन से जांच करा सकती हैं। उद्घाटन के दौरान देवनंदिनी अस्पताल के चेयरमैन डॉक्टर श्याम कुमार, मैनेजिंग डॉयरेक्टर डॉ विमलेश शर्मा, डॉ गोविंद, ब्लड बैंक के प्रमुख डॉ शिव कुमार, डॉ नरेंद्र केन, डॉ संजय राय आदि उपस्थित रहे।