हापुड़, सीमन (ehapurnews.com) : दीपावली के दिन आरती स्थल से अपह्त हुए 4 वर्ष के मासूम बच्चे को 5 दिन बाद सकुशल गढ़मुक्तेश्वर पुलिस के द्वारा मुरादाबाद बस स्टैंड से बरामद किए जाने पर तीर्थनगरी बृजघाट में हिन्दू युवा वाहिनी,तीर्थ पुरोहित गँगा घाट सभा व भारतीय जनता युवा मोर्चा ने संयुक्त रूप से बृजघाट चौकी प्रभारी अमित कुमार को महादेव का चित्र,गंगाजली भेंट की व मालार्पण कर मिष्ठान खिलाया।
हिन्दू युवा वाहिनी के जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष टिंकु शर्मा,नगर अध्यक्ष शोभित ठाकुर व ब्लॉक अध्यक्ष अंकित शर्मा, अधिवक्ता दीपक वर्मा,राहुल शुक्ल(रिंकु),बब्लू उपाध्याय,प्रज्ज्वल पंडित,दीपचंद केवट,मेघराज जमदग्नि,ताराचंद निषाद,जितेंद्र कुमार सहित आदि उपस्थित रहे।
लोन लेने के लिए संपर्क करें: 9319277384, 8650390390
