हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): ब्राह्मण अंतर्राष्ट्रीय संगठन के उपाध्यक्ष मुरली पंडित व जिलाध्यक्ष प्रेम प्रकाश मिश्रा ने रविवार को हापुड़ में कहा कि ब्राह्मण समाज को अपना हक पाने के लिए एक मंच पर एक जुट हो जाना चाहिए। परिवार के बच्चों को संस्कृत में शिक्षा दिलाने के साथ ही उच्च शिक्षा दिलाएं। शिक्षित समाज ही आगे बढ़ता है। संगठन की बैठक प्राचीन गंगा मंदिरग पर सम्पन्न हुई। इस दौरान हवन व भंडारे का आयोजन किया गया। इस मौके पर संदीप वत्स, हरीश शर्मा, अनुपम मिश्रा, मोहित आदि उपस्थित थे।