ब्रह्मादेवी स्कूल की बस हापुड़-मेरठ बॉर्डर पर हुई हादसे का शिकार, छात्रों में मची चीख पुकार
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ की मोदीनगर रोड पर स्थित श्रीमती ब्रह्मादेवी सरस्वती बालिका विद्या मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय की बस मंगलवार को जनपद हापुड़ और मेरठ के बॉर्डर पर अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे उतरकर पेड़ से जा टकराई। इस दौरान बस में सवार छात्रों में चीख पुकार कर मच गई। शोर सुनकर आसपास मौजूद लोग इकट्ठा हुए और उन्होंने छात्रों को बाहर निकाला। बताया जा रहा है कि इस दौरान छात्रों को चोट नहीं आई बल्कि चालक घायल हो गया जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
हापुड़ की मोदीनगर रोड पर स्थित केशव नगर में संचालित श्रीमती ब्रह्मादेवी सरस्वती बालिका विद्या मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय की बस मंगलवार की सुबह छात्रों को लेने के लिए गई थी। जैसे ही बस हापुड़ व मेरठ के बॉर्डर पर गांव अतराड़ा के पास पहुंची तो चालक ने बस से नियंत्रण खो दिया और बस खेतों में उतर गई। इसके बाद वह पेड़ से जा टकराई। सड़क हादसे के दौरान बस में सवार छात्रों में दहश्त मच गई। शोर सुनकर आसपास मौजूद लोग इकट्ठा हुए और बस में सवार लोगों का हाल जाना।
बताया जा रहा है कि सड़क हादसे के दौरान चालक के पैर में चोट आई है जिसे हापुड़ की रेलवे रोड पर स्थित अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं छात्र सड़क हादसे के दौरान बाल-बाल बच गए। मामले की जानकारी स्कूल को दी गई है।
एक फोन पर कराएं सीवर सैप्टिक टैंक की मशीन द्वारा सफाई: 9219695264