हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ की सिंभावली और बृजनाथपुर शुगर मिल पर किसानों का पिछले वर्ष का करीब 188 करोड़ रुपए बकाया है। दोनों ही शुगर मिलों से करीब 65,700 किसान जुड़े हुए हैं। इन किसानों का पिछले पेराई सत्र का करोड़ों रुपए बकाया है। इसके चलते मजबूर किसान आर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं। आपको बता दें कि दोनों शुगर मिलों में बुधवार को पेराई सत्र शुभारंभ हो गया।
इस दिवाली को बनाए धमाकेदार 99 रुपए में खरीदें सामान: 8191820867