Tuesday, December 3, 2024
Google search engine
HomeHapur Dehat News || हापुड़ देहात की खबरेंराष्ट्रीय लोक अदालत में दोनों पक्षकारों की जीत होती है

राष्ट्रीय लोक अदालत में दोनों पक्षकारों की जीत होती है








राष्ट्रीय लोक अदालत में दोनों पक्षकारों की जीत होती है
हापुड़, सूवि(ehapurnews.com):न्यायमूर्ति डा.योगेन्द्र कुमार श्रीवास्तव,प्रशासनिक न्यायाधीश उच्च न्यायालय इलाहाबाद ने हापुड में राष्ट्रीय लोक अदालत के उद्घाटन समारोह में कहा कि राष्ट्रीय लोक अदालत में दोनों पक्षकारों की जीत होती है।
राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली एवं उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ के तत्वावधान एवं माननीय जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, हापु़ड़ के कुशल निर्देशन में 14 सितम्बर-2024 को माननीय डा० न्यायामूर्ति योगेन्द्र कुमार श्रीवास्तव, माननीय प्रशासनिक न्यायाधीश, मा. उच्च न्यायालय इलाहाबाद द्वारा राष्ट्रीय लोक अदालत का उद्धाटन फीता काटकर, दीप प्रज्ज्वलित कर, माँ सरस्वती की प्रतिमा का पुष्पार्चन तथा माल्यार्पण कर किया गया। उद्घाटन कार्यक्रम में डॉ० विदुषी सिंह, प्रधान न्यायाधीश, परिवार न्यायालय, हापुड़, श्री गुरप्रीत सिंह बावा पीठासीन अधिकारी मोटर दुर्घटना दावा अधिकरण, हापुड़, श्री विपिन कुमार,अपर जिला जज-प्रथम, हापुड़ डॉ० रीमा बंसल अपर जिला जज/नोडल अधिकारी, राष्ट्रीय लोक अदालत, डा० ब्रह्मपाल सिंह,मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट/सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, हापुड़, श्री हनी गोयल,अपर जिला जज (विशेष) एससी/एसटी एक्ट, हापुड़, श्री उमाकान्त जिंदल,अपर जिला जज विशेष न्यायाधीश (पोक्सो अधिनियम),प्रथम, हापुड़, अपर जिला जज द्वितीय श्री ग्यानेन्द्र सिंह यादव, अपर जिला जज त्वरित न्यायालय प्रथम, हापुड़, श्रीमति मिताली गोविंद राव, अपर जिला जज त्वरित न्यायालय द्वितीय, श्री विरेश चन्द्रा तथा समस्त न्यायालय के पीठासीन न्यायिक अधिकारीगण, श्री लक्ष्मी नारायण उपाला, रीजनल मैनेजर, बैंक आर ओ, केनरा बैंक हापुड़, गणेश प्रसाद त्रिपाठी, एजीएम, केनरा बैंक आगरा, बार अध्यक्ष,रामनिवास सिंह व सचिव, विकास कुमार त्यागी एवं विद्वान अधिवक्तागण, न्यायिक कर्मचारीगण, बैंक के अधिकारीगण तथा वादकारीगण उपस्थित रहें।
माननीय डा० न्यायामूर्ति योगेन्द्र कुमार श्रीवास्तव, माननीय प्रशासनिक न्यायाधीश, मा. उच्च न्यायालय इलाहाबाद द्वारा बताया गया कि राष्ट्रीय लोक अदालत में जो मामले निस्तारित होते है उसमें दोनों पक्षकारों की जीत होती है एवं किसी का नुकसान नहीं होता है व राष्ट्रीय लोक अदालत के सफल आयोजन किये जाने हेतु जनपद हापुड़ के समस्त न्यायिक अधिकारीगण, बैंक अधिकारीगण एवं समस्त वादकारी व पत्रकार बन्धु का आभार व्यक्त किया गया। इसी क्रम में माननीय जनपद न्यायाधीश, हापुड़ द्वारा बताया गया कि राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाये जाने हेतु जनपद के समस्त प्रशासनिक अधिकारीगण, बैंक अधिकारीगण व पुलिसकर्मी द्वारा बहुत सहयोग किया गया है एवं जनपद हापुड़ के समस्त अधिवक्तागण द्वारा बहुत सहयोग किया जाता है व बताया गया कि जनपद हापुड़ में नयी कचहरी बनने हेतु प्रशासन से जो 25 एकड़ जमीन मिली है उसमें माननीय डा० न्यायामूर्ति योगेन्द्र कुमार श्रीवास्तव का बहुत बड़ा योगदान है। इसी क्रम में डा० विदुषी सिंह, प्रधान न्यायाधीश, परिवार न्यायालय, हापुड़ द्वारा बताया गया कि परिवार न्यायालय में एक मामला निस्तारित होने पर कई अन्य न्यायालयों में चल रहे अनेक वादों का निस्तारण होता है।
अपर जिला जज/नोडल अधिकारी, राष्ट्रीय लोक अदालत, हापुड़ डा० रीमा बंसल द्वारा जानकारी दी गयी कि राष्ट्रीय लोक अदालत के माध्यम से विभिन्न न्यायालयों द्वारा 105573/- वादों का निस्तारण किया गया तथा आठ करोड 36 लाख 14 हजार 887 रूपए का सेटलमेंट किया गया।

फंगल (दाद), बालों का झड़ना, चर्म रोग, गुप्त रोग आदि, महिला मरीज के लिए महिला चिकित्सक : 9719123457

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!