कर्ज से बचने के लिए कर्जदार ने स्वयं को मारी गोली
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): थाना हापुड़ देहात के अंतर्गत मेरठ रोड पर तीन दिन पहले एक व्यक्ति को गोली लगने के नाटक का पटाक्षेप किया। गोली लगने से घायल होने का नाटक पीड़ित ने स्वयं गोली मार कर कर्ज से बचने और परिवार को दबाव में लेने के लिए किया था। पुलिस ने घायल पीड़ित को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से तमंचा व खोखा कारतूस बरामद किया।
पुलिस के अनुसार तीन दिन पहले पंचवटी कालोनी के अजय कुमार ने पुलिस को सूचना दी थी कि उस पर बाइक सवार बदमाशों ने गोली चला कर घायल कर दिया है। पुलिस ने गहनता से जांच की तो भेद खुल गया कि अजय ने कर्ज से बचने और परिवार पर दबाव बनाने के लिए स्वयं ही गोली मारी थी।
थाना हापुड़ देहात पुलिस ने घायल अजय कुमार को गिरफ्तार कर तमंचा व खोखा कारतूस बरामद किया है। पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया है।
खुशखबरी: हापुड़ में खुल गया SUPER 99, खरीदें सामान, शुरूआत मात्र 29 रुपए से