नेह नीड के बच्चों को मिली पुस्तकें
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): बृजघाट पर गंगा किनारे संचालित नेहनीड़ के छात्रों को जन सेवा न्यास मेरठ द्वारा निःशुल्क पुस्तकें व बैग वितरित किए। जन सेवा न्यास के अध्यक्ष दिनेश महाजन व सचिव कपिल अग्रवाल रविवार को नेहनीड़ बृजघाट पहुंचे और नेहनीड़ के बच्चों को पुस्तकें वितरित की। नेहनीड़ के संस्थापक कन्हैया लाल ने बताया कि विद्यालय परिसर में यज्ञ का भी आयोजन किया जिसमें अतिथियों ने आहुतियां डाली।
Mummy’s Kitchen Paratha Special offer: 9358234622
हापुड़ के वार्ड-23 से सभासद पद के भाजपा प्रत्याशी आदित्य सूद को वोट देकर विजयी बनाए