दो समुदायों में खूनी संघर्ष, चाकू से काटा कान

0
670






हापुड़, सीमन (ehapurnews.com) : जनपद हापुड़ के थाना देहात क्षेत्र के गांव असौड़ा में शुक्रवार की देर रात दो अलग-अलग समुदायों में किसी बात को लेकर विवाद हो गया जिसने खूनी संघर्ष का रूप ले लिया. इस दौरान एक पक्ष के करीब पांच लोग घायल हो गए. पुलिस ने चार आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. गांव में पुलिस बल तैनात है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार शुक्रवार की रात गांव निवासी आसिफ अपने घर के बाहर दोस्त मोहित के साथ बैठा हुआ था. इसी बीच आरोपी आए और गाली गलौज करने लगे जिसका विरोध करने पर आरोपियों ने धारदार हथियार से आसिफ और मोहित व परिजनों पर हमला कर दिया. इस दौरान चाकू के हमले से आशु का कान कट गया और मोहित, आसिफ आदि घायल हो गए. आरोपी घटना को अंजाम देकर मौके से फरार हो गए. सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

मोबाइल खरीदने पर पाएं एक हजार रुपए तक का कैशबैक: 7503555520

स्वर्णकार संघ, हापुड़ की ओर से सभी क्षेत्रवासियों को रक्षाबंधन, स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here