Google search engine
Home Blog Page 5577

#Hapur: अप्रैल व मई की फीस जमा न होने पर, नहीं कटेगा छात्र का नाम

हापुड़ जिलाधिकारी ने जारी किए निम्नलिखित निर्देश:

  • तीन माह की फीस एक साथ नहीं वसूल सकेंगे स्कूल.
  • ऑनलाइन क्लास से न हो कोई छात्र वंचित
  • फीस जमा न होने पर नहीं कटेगा छात्र का नाम
  • अभिभावक द्वारा फीस जमा न कराने पर स्कूल प्रबंधक किश्त में जमा करें फीस

पढ़ें विस्तार से:-

छह और कोरोना मरीज हुए स्वस्थ, एक्टिव केस रह गए 34

जनपद हापुड़ में एक तरफ जहां कोरोना से संक्रमित मरीजों की बढ़ती संख्या सभी के लिए चिंता बनी हुई है। वहीं गुरुवार रात मिली जानकारी जनपद के लोगों के लिए राहत भरी खबर लाई। जिला प्रशासन द्वारा मिली जानकारी के मुताबिक जनपद में छह और कोरोना के मरीज पूरी तरह स्वस्थ हो चुके हैं जिससे एक्टिव केसों की संख्या 40 से घटकर 34 रह गई है। स्वस्थ हुए इन छह मरीजों को मिलाकर आज कुल सात मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। स्वस्थ हुए मरीज बक्सर, गोंदी, सलाई, गढ़ गेट व कुराना से हैं।

एक नज़र आंकड़ों पर: – (ehapurnews.com, May 07, 2020; Time: 10:40 PM)

गुरुवार को स्वस्थ हुए मरीज:- 7

अब तक स्वस्थ हुए मरीज:- 19

अब एक्टिव केस:- 34

कुल मामले:- 53

#Hapur: #TeleConsultation के ज़रिए घर बैठे लें चिकित्सा परामर्श

#Hapur: #TeleConsultation के ज़रिए घर बैठे चिकित्सा परामर्श ले सकते हैं इसके लिए प्रशासन ने एक सूची जारी की है। इन नंबरों से आप सुबह 9 बजे से दोपहर दो बजे तक संपर्क कर सकते हैं:-

#Hapur: देखिए Hotspot इलाकों की सूची

Hapur: देखिए Hotspot इलाकों की सूची

CC: TWITTER/@ADITISINGH168

#Pilkhuwa के यह इलाके पुन: हुए बफर ज़ोन घोषित

गुरुवार आज जनपद हापुड़ की तहसील धौलाना के कस्बा पिलखुवा में कोरोना का एक पॉजिटिव केस मिला। पिलखुवा के भीकनपुरा का 40 वर्षीय निवासी मोन्टू गोयल कोरोना से संक्रमित मिलने के बाद जिला प्रशासन ने संक्रमण को रोकने के लिए घास मंडी के एक किलोमीटर के क्षेत्र को पुन: नियंत्रण क्षेत्र व बफर जोन घोषित किया गया है जिसमें घास मंडी, अशोक नगर, साकेत, भीकनपुरा, शिवाजी नगर, शुक्ला, रमपुरा, छिद्वापुरी, मुंशीनगर तथा नवरंगपुरी भी शामिल रहेंगे। इन इलाकों में मजिस्ट्रेटों की तैनाती की गई है और जिला प्रशासन ने इलाके को सैनिटाइज कर सफाई व्यवस्था शुरु कर दी है।

आंकड़े इस प्रकार हैं: (ehapurnews.com , May 7, 2020 ; Time: 07:06 PM)

7 मई को मिले केस: 1

7 मई को स्वस्थ हुए मरीज: 1

एक्टिव केस: 40

स्वस्थ मरीज: 13

कुल मामले: 53

जनपद में एक कोरोना मरीज हुआ स्वस्थ तो एक हुआ संक्रमित

जनपद हापुड़ (Hapur) के पिलखुवा में कोरोना (Corona) से संक्रमित एक और मरीज मिला है। इस मरीज का स्वास्थ्य परीक्षण बुधवार को किया गया था जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव (Positive) पाई गई है। इसके साथ ही एक अन्य कोरोना संक्रमित व्यक्ति की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है। आंकड़े इस प्रकार हैं: (ehapurnews.com , May 7, 2020 ; Time: 01:40 PM)

7 मई को मिले केस: 1

7 मई को स्वस्थ हुए मरीज: 1

एक्टिव केस: 40

स्वस्थ मरीज: 13

कुल मामले: 53

CC: TWITTER/@ADITISINGH168

VIDEO: #Encounter: पुलिस की गोली से लंगड़े हुए दो लुटेरे

जनपद हापुड़ के थाना सिंभावली पुलिस व हथियार बंद लुटेरों के मध्य गुरुवार की भोर में हुई मुठभेड़ के दौरान नगर पटरी का इलाका गोलियों की आवाज से गूंज उठा। इस मुठभेड़ में दो लुटेरे गोली लगने से घायल हो गए।

घायल बदमाशों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दोनों 25-25 हजार रुपए के इनामी बदमाश हैं। पुलिस ने बदमाशों के कब्जे से लूट के 45 हजार रुपए नकद, दो तमंचे, कारतूस व बाइक बरामद की है।

अपर पुलिस अधीक्षक सर्वेश मिश्र ने बताया कि सिम्भावली क्षेत्र में गत दिनों हुई एक लूटपाट के मामले में आरोपी वांछित थे।

#Hapur : #Zone के मुताबिक देखें स्थिति

Hapur जनपद में ग्रीन, ऑरेंज व रेड जोन की ताज़ा स्थिति:

CC: TWITTER/@aditisingh168

जनपद हापुड़ में आज कोरोना के सात नए मामले मिले

जनपद हापुड़ में आज शाम मिली सूचना के आधार पर जिले में छह और कोरोना के पॉजिटिव मामले मिले हैं। तहसील धौलाना के गांव कुराना में छह व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाए गए हैं जिस कारण धौलाना तहसील क्षेत्र के गांव कुराना को पुन: नियंत्रण क्षेत्र बफर ज़ोन (Buffer Zone) घोषित किया गया है और मैजिस्ट्रेटों की तैनाती की गई है। (ehapurnews.com; Time: 09:18 PM, May 06, 2020)

आपको बता दें कि इससे पहले बुधवार आज सुबह जिले में एक कोरोना मरीज मिला था जिसके चलते आज कोरोना के मिले मरीजों की संख्या सात हो गई है।

ये हैं आंकड़े: (ehapurnews.com; Time: 09:18 PM, May 06, 2020)

आज मिले मामले: 7

एक्टिव केस: 40

स्वस्थ हुए मरीज: 12

कुल मामले: 52

विजय विहार के साथ ततारपुर गोलचक्कर बाइपस पर लगेगी मंडी

जिला प्रशासन हापुड़ ने फल व सब्जी व्यापार के लिए जरौठी रोड स्थित विजय विहार के साथ-साथ ततारपुर गोलचक्कर बाइपास पर मेरठ की तरफ जाने वाले फोर लेन बाईपास को भी चयनित किया है। व्यापारी चयनित किसी भी स्थल पर से फल व सब्जी का व्यापार अग्रिम आदेशों तक सकते हैं। पढ़ें सरकारी सूचना:-

error: Content is protected !!