Google search engine
Home Blog Page 5497

6 गैंगस्टर में निरुद्ध

हापुड़, सीमन : जनपद हापुड़ के थाना बाबूगढ़ पुलिस ने 6 कुख्यात बदमाशों को गैंगस्टर एक्ट में निरुद्ध किया है।
थाना प्रभारी राहुल चौधरी ने बताया कि असौड़ा के नौशाद, शाहरुख व गुलफाम, स्याना चौपला गढ़मुक्तेश्वर के साहिब, आदर्श नगर गढ़ के सलमान तथा गांव दौतई के मारुफ को गैंगस्टर एक्ट में निरूद्ध किया गया है। आरोपियों पर समाज में संगठित गिरोह बनाकर भय पैदा करना व धन ऐंठने का आरोप है।

नील गगन: कच्ची घानी सरसों तेल, रिफाइण्ड सोयाबीन ऑयल:

कार में GPS Tracker और घर, दुकान, अस्पताल आदि में CCTV लगवाने के लिए सम्पर्क करें: 8979003261, 8126293996

आटो पलटने से युवक की मौत

हापुड़, सीमन : थाना हापुड़ देहात के अंतर्गत गांव टयाला के निकट एक आटो पलट जाने के कारण उसमें सवार मोनू नामक युवक की मौत हो गई।
आदर्श नगर हापुड़ के जसवंत सिंह ने रिपोर्ट दर्ज कराई है। कि आटो चालक लापरवाही से आटो चला रहा था कि उक्त स्थान पर अचानक पलट गया जिस कारण मोनू घायल हो गया। अस्पताल ले जाते वक्त मोनू ने दम तोड़ दिया। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम हेतु भेजा है।

फ्रिज, वॉशिंग मशीन, AC, ड्री फ्रीज की रिपेयरिंग के लिए सम्पर्क करें: 9639105106, 8439105106

Ravindra Brand पेश करते हैं शुद्ध सरसो का तेल: 9837044155, 9837777888

विकास ही प्राथमिकता

हापुड़, सीमन : गांव सोटावली व लोदीपुर के शमशान घाट मार्ग के खंडजे का निर्माण कार्य पूरा होने पर ग्रामीणों ने हर्ष व्यक्त किया है। ग्रामीण बुधवार को विधायक विजय पाल आढ़ती के आवास पर पहुंचे और खंडजा निर्माण कार्य पूरा होने पर खुशी जाहिर की। ग्रामीणों ने विधायक को मिठाई खिलाकर माला पहनाई।
विधायक ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि उनकी प्राथमिकता क्षेत्र में विकास को गति देना है।

शादी हो या सगाई, ऑफिस पार्टी हो या Kitty Party… अब Arrangements की No Tension. Elite Caterers को कॉल करें और टेंशन से टेंशन फ्री हो जाएं. सम्पर्क करें:-

Veg Grill अब दे रहा है FREE HOME DELIVERY. अभी कॉल करें:

फौजी कॉलोनी हापुड़ को किया अनसील

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ की फौजी कॉलोनी क्षेत्र में कोरोना के संदिग्ध मरीजों के लिए गए सैम्पल की रिपोर्ट जिला प्रशासन को निगेटिव प्राप्त हुई है जिसके आधार पर प्रशासन ने फौजी कॉलोनी को अनसील कर दिया है। आपको बता दें कि फौजी कॉलोनी में एक जुलाई को एक मरीज में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई थी जिसके आधार पर उक्त कॉलोनी को सील किया गया था। अब प्रशासन को मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव प्राप्त हुई है जिसके आधार पर फौजी कॉलोनी को तत्काल प्रभाव से अनसील किया है। (ehapurnews.com)

ये भी पढ़ें: हापुड़ के बफरजोन में चोरी छिपे खूब हो रहा है कारोबार:-

अब घर बैठे पाए अपनी रोजाना की ज़रुरत की चीजें. FREE HOME DELIVERY, बस कॉल करें: 7302805950:

हापुड़ में मिले कोरोना के दो मरीज

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ में बुधवार की दोपहर को दो और नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले। सूत्रों के अनुसार एक कोरोना संक्रमित मरीज चाहेकमाल हापुड़ से तथा दूसरा कोरोना संक्रमित मरीज आर्य नगर हापुड़ से है। जिला प्रशासन ने कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए 750 मीटर क्षेत्र को बफर ज़ोन घोषित कर नियंत्रण में लिया है। साथ ही संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए सभी संभव व आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं। प्रशासन ने नागरिकों से अपील की है कि वे घरों में ही रहे और मुंह पर मास्क लगाएं। (ehapurnews.com)

ये भी देखें:हापुड़ के बफरजोन में चोरी छिपे खूब हो रहा है कारोबार:-

शादी हो या सगाई, ऑफिस पार्टी हो या Kitty Party… अब Arrangements की No Tension. Elite Caterers को कॉल करें और टेंशन से टेंशन फ्री हो जाएं. सम्पर्क करें:-

नील गगन: कच्ची घानी सरसों तेल, रिफाइण्ड सोयाबीन ऑयल:

#Hapur: प्रशासन ने बाज़ार खोलने के लिए जारी किए नए नियम

  • जिला प्रशासन हापुड़ ने बाज़ार खोलने को लेकर नए नियम जारी किए हैं। जो इस प्रकार हैं:
  • हॉटस्पॉट/बफर ज़ोन/कंटेनमेंट ज़ोन में सभी गतिविधियों (आवश्य सेवाओं को छोड़कर) पर रोक रहेगी।
  • शुक्रवार रात 10 बजे से सोमवार सुबह 5 बजे तक रहेगा पूर्ण लॉकडाउन।
  • पूर्ण लॉकडाउन में बैंक व आवश्यक सेवाओं को मिलेगी छूट।
  • शनिवार, रविवार को लगाए जाने वाले बाजार सोमवार से शुक्रवार के बीच लगेंगे।
  • पूरे हफ्ते खुले सकेंगे धार्मिक स्थल, करना होगा नियमों का पालन।
  • दुकान खोलने का समय सुबह 9 बजे से रात 8 बजे तक रहेगा।
  • दिनों के हिसाब से खुलेंगे बाज़ार, पढ़ें पूरी सूची:

फ्रिज, वॉशिंग मशीन, AC, ड्री फ्रीज की रिपेयरिंग के लिए सम्पर्क करें: 9639105106, 8439105106:

Veg Grill अब दे रहा है FREE HOME DELIVERY. अभी कॉल करें:

हापुड़: मंगलवार को जनपद में मिले कोरोना मरीजों की संख्या हुई 6

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ में कोरोना संक्रमण तेजी के साथ फैल रहा है। जिले में मंगलवार की शाम को चार नए कोरोना मरीज मिलने से कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या दो से बढ़कर 6 हो चुकी है। कोरोना के 6 मरीजों की जानकारी इस प्रकार है:

ब्लॉक गढ़ के पसवाड़ा से तीन, ब्लॉक गढ़ के गांव भैना से एक, ब्लॉक गढ़मुक्तेश्वर की तार वाली गली से एक तथा ब्लॉक हापुड़ के महेशपुरी से एक यानी कुल मिलाकर मंगलवार को मिले कोरोना मरीजों की संख्या 6 हो चुकी है। (ehapurnews.com)

जिला प्रशासन ने सभी प्रभावित इलाकों को नियंत्रण में लेकर सैनिटाइजेशन का कार्य शुरु कर दिया है।

नील गगन: कच्ची घानी सरसों तेल, रिफाइण्ड सोयाबीन ऑयल:

फ्रिज, वॉशिंग मशीन, AC, ड्री फ्रीज की रिपेयरिंग के लिए सम्पर्क करें: 9639105106, 8439105106:

व्यापारियों की मांग बाजार खोलो

व्यापारियों की मांग बाजार खोलो
हापुड़(अशोक तोमर):संयुक्त व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष पवन गर्ग के नेतृत्व में हापुड़ के समस्त बाजारों को खोलने के लिए मंगलवार को एक ज्ञापन एस डी एम को सौंपा।उन्होंने ने बताया कि बाजार बंद होने से व्यापारी आर्थिक संकट से गुजर रहा है। इस मौके पर भाजपा नेता प्रवीण सिंघल ,व्यापारी नेता विजय शर्मा, मंजीत सिंह, कनिक केहर, दीपक गिरी,रजत बत्रा आदि व्यापारी उपस्थित थे।

कार में GPS Tracker और घर, दुकान, अस्पताल आदि में CCTV लगवाने के लिए सम्पर्क करें: 8979003261, 8126293996

Ravindra Brand पेश करते हैं शुद्ध सरसो का तेल: 9837044155, 9837777888

VIDEO: बदमाशों की निशानदेही पर 14 लग्जरी कारें बरामद

हापुड़, सीमन : स्थानीय पुलिस ने एक ऐसे गिरोह का भंडाफोड़ किया है जो नागरिकों की गाडिय़ों की ऊंचा किराया देने के नाम पर अपनी कम्पनी में लगाता था और फिर अन्य प्रांतों में बेच देता था। पुलिस ने गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार कर उनकी निशान देही पर 14 लग्जरी कारें बरामद की है।
पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन ने बताया कि आरोपियों ने बाला जी सैल्फ ड्राईव गाजियाबाद नाम से एक कम्पनी का गठन किया हुआ था। यह कंपनी लोगों को किराए पर लग्जरी गाड़ी उपलब्ध कराती थी। लोगों को ऊंचे लालच देकर उनकी गाडिय़ां कंपनी में लगा रखी थी। आरोपी लग्जरी गाडिय़ों को अन्य प्रांतों में बेच देते थे और गाड़ी मालिक को टरकाते रहते थे। गिरोह के सदस्य गाडिय़ों के फर्जी पेपर तैयार करने में माहिर थे।
पुलिस ने बताया कि गिरोह का सरगना थाना शामली के गांव हरहर फतेहपुर का रोहित है, जो साइंस स्नातक है, ने श्री नगर हापुड़ के अमित कौशल तथा हरियाणा के थाना रादौद के गांव घिलोर के सूरज के साथ उक्त कंपनी का गठन किया। एक सूचना पर पुलिस ने तीनों आरोपियों को मोदीनगर रोड से गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों के जम्मू कश्मीर तक फैले थे। पुलिस ने आरोपियों की निशान देही पर 14 लग्जरी कारें बरामद की है।

शादी हो या सगाई, ऑफिस पार्टी हो या Kitty Party… अब Arrangements की No Tension. Elite Caterers को कॉल करें और टेंशन से टेंशन फ्री हो जाएं. सम्पर्क करें

Veg Grill अब दे रहा है FREE HOME DELIVERY. अभी कॉल करें

जनपद हापुड़ में मिले दो कोरोना मरीज

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा बढ़ता ही जा रहा है। जिले के प्रशासनिक सूत्रों द्वारा प्राप्त हुई जानकारी के मुताबिक मंगलवार को जनपद में दो महिलाओं में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है।

ब्लॉक हापुड़ के महेशपुरी में एक तथा ब्लॉक गढ़मुक्तेश्वर की तार वाली गली (गढ़) में एक कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं। फिलहाल प्रशासन ने कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए प्रभावित इलाकों को अस्थायी सील कर सैनिटाईजेशन का कार्य शुरु कर दिया है।

कार में GPS Tracker और घर, दुकान, अस्पताल आदि में CCTV लगवाने के लिए सम्पर्क करें: 8979003261, 8126293996:

नील गगन: कच्ची घानी सरसों तेल, रिफाइण्ड सोयाबीन ऑयल:

error: Content is protected !!