कोरोना से संक्रमित पिलखुवा की एक 78 वर्षीय महिला सत्यवती जो कोरोना
से जंग जीतकर अपने घर पहुंच चुकी थी, उस महिला ने मंगलवार की शाम को दम तोड़ दिया।
जनपद हापुड़ के गांव अनवरपुर में स्थित सरस्वती इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस के नोडल ऑफिसर डॉ. नरेंद्र कुमार ने हापुड़ की मुख्य चिकित्सा अधिकारी को लिखे एक पत्र में बताया है कि पिलखुवा की 78 वर्षीय सत्यवती 14 मई को राजकीय मेडिकल कॉलेज नोएडा में भर्ती हुई थी और 24 मई को नोएडा के मेडिकल कॉलेज से छुट्टि हो गई थी। महिला का प्रथम कोरोना टेस्ट 10 मई को पॉजिटिव पाया गया और 24 मई को इलाज के उपरांत कोरोना का टेस्ट निगेटिव मिला था। इसके बाद महिला को अस्पताल से छुट्टि दे दी गई। (ehapurnews.com)
आज शाम महिला अचानक अस्वस्थ हो गई और महिला के परिवारजन महिला को लेकर सरस्वती इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस हापुड़ पहुंचे। जांच में महिला को मृत पाया गया।
जनपद हापुड़ (Hapur) में कोरोना (Corona) संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते ही जा रहे
हैं। मंगलवार (Tuesday) आज जिला प्रशासन द्वारा प्राप्त हुई जानकारी के मुताबिक जनपद हापुड़
में कोरोना के 13 नए मामलों पुष्टि हुई है। इन नए 13 मामलों में से सात ऐसे कोरोना
के मरीज हैं जो कि दूसरे राज्यों (Migrants) से जनपद हापुड़ आए हैं और छह ऐसे
संक्रमित मरीज है जो कि दूसरों के संपर्क में आने से संक्रमित हुए हैं। (ehapurnews.com)
ये हैं 13 मरीज:
13 मरीजों में से चार मरीज हाल ही में गुजरात
(Gujarat) के
अहमदाबाद (Ahmedabad) से जनपद हापुड़ आए थे जबकि तीन कोरोना संक्रमित मरीज महाराष्ट्र
(Maharashtra) के
मुंबई (Mumbai) से हापुड़ आए थे। इसके अलावा 6 कोरोना मरीज किला-कोना में मिले हैं
जो कि पहले से संक्रमित दो मरीजों के संपर्क में आने से कोरोना के शिकार हुए हैं।
सभी कोरोना मरीजों को इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया गया है। (ehapurnews.com)
रविवार को मिले थे किला कोना में दो कोरोना मरीज:
ज्ञात हो कि रविवार को कोरोना के 6 मामले सामने आए थे इनमें से दो
मामले जनपद हापुड़ के किला-कोना (Kila Kona) में मिले थे जिन्हें उपचार के लिए मेरठ
में भर्ती कराया गया था। मंगलवार आज मिले 6 मरीजों में से तीन-तीन मरीज इन दोनों
के संपर्क में आने से संक्रमित हुए हैं। (ehapurnews.com)
यह इलाके हुए बफर ज़ोन घोषित:
किला-कोना में आज 6 नए मामले मिलने के बाद मौहल्ला किला-कोना से 500
मीटर के कंटेनमेंट ज़ोन (Containment Zone), 250 मीटर बफर ज़ोन
इस प्रकार कुल 750 मीटर की रेडियस में मौहल्ला किला-कोना के साथ-साथ मौहल्ला तगासराय,
मौहल्ला नवीकरीम, मौहल्ला अयोध्यापुरी, मौहल्ला काजीवाड़ा, मौहल्ला कासमपुरा, चेनापुरी,
मोहल्ला फूलगढ़ी, कोटला सादात भी शामिल किए गए हैं। इन सभी को नियंत्रण में लेकर
बफर ज़ोन (Buffer Zone) घोषित किया गया है। इन इलाकों में मजिस्ट्रेटों की तैनाती कर दी गई
है। (ehapurnews.com)
सोमवार को मिले थे कोरोना के 10 मामले:
इससे पहले सोमवार को जनपद हापुड़ में कोरोना के 10 मरीज मिले थे जिससे जिले में मिले कोरोना के मामलों की संख्या 99 से बढ़कर 109 हो गई थी। मंगलवार आज मिले 13 नए मामलों से जनपद हापुड़ में कोरोना के मरीजों की संख्या 120 के पार पहुंच गई है। (ehapurnews.com)
हापुड़, हापुड़ के स्पाट हाट क्षेत्र में कड़ी निगरानी के बावजूद भी लोग लाकडाउन का उल्लंघन करने से बाज नहीं आ रहे है। हाट स्पाट क्षेत्र मजीदपुरा के गुलफाम, जुनैद, सलीम के विरुद्ध पुलिस ने धारा-144 के तहत रिपोर्ट दर्ज की है। मजीदपुरा इलाके में लाकडाउन उल्लंघन की वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है।
हापुड़, पुलिस ने मौहल्ला किला कोना के एक घर में छापा मारकर अवैध रुप से मांस के कारोबार का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने मौके से मांस, मवेशी वध में प्रयुक्त उपकरण बरामद किए हैं। आरोपी फरार हंै। पुलिस ने बताया कि एक सूचना मिली थी कि किला कोना में एक घर में मवेशियों का वध कर मांस का अवैध कारोबार किया जा रहा है और मांस के पैकेट तैयार कर अन्यत्र सप्लाई किए जा रहे हैं। पुलिस ने पुलिस बल के साथ मौके पर छापा मारा तो आरोपी फरार हो गए। पुलिस ने मौके से उपकरण, पशु अवशेष व मांस बरामद किया है। पुलिस ने आरोपी यासीन, सुहान, मुन्ना व चार अज्ञात के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज की है।
हापुड़, लाकडाउन के दो माह बाद मंगलवार को हापुड़ जनपद के बाजार खुल गए। जिला प्रशासन ने कुछ शर्तो के साथ मंगलवार से बाजार खोलने की अनुमति दी है। साप्ताहिक बाजार, स्पा, सैलून, माल, जिम, सिनेमा हाल पूरी तरह बंद रहेंगे। प्रशासन ने बाजार खुलने का समय सुबह 7 बजे से दोपहर 2 बजे तक निर्धारित किया है। जिला प्रशासन ने कस्बा हापुड़ को चार भागों में बांट कर अल्टरनेटिव दिनों में अलग-अलग, दाएं-बाएं के बाजार खोलने की अनुमति दी है। इसको लेकर व्यापारियों में असमंजस की स्थिति बनी रही जिसका नतीजा यह हुआ कि हापुड़ के बाजार गोल मार्किट,चंडी रोड, छोटी मंडी व बड़ी मंडी, रेलवे रोड, फ्री गंज रोड आदि पूरी तरह खुले और लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। शहर कोतवाल अविनाश गौतम पुलिस बल के साथ सड़कों पर निकले और लोगों को डंडा दिखा कर एक ओर की दुकानें बंद कराई। जनपद के कस्बा गढ़मुक्तेश्वर , सिम्भावली, बाबूगढ़, पिलखुवा, धौलाना, बहादुर गढ़ के सभी बाजार आज पूरी तरह खुल गए और खूब चहल- पहल रही।
हापुड़: सोमवार को यहां ईद उल फितर का त्यौहार यहां धूमधाम से परम्परागत ढंग से लाकडाउन नियमों का पालन करते हुए मनाया गया। मुस्लिम भाइयों ने घर में ही रह कर ईद की नमाज अदा की, जबकि हापुड़ की जामा मस्जिद में इमाम मुफ्ती मोहसिन, कारी आसीम, आरिफ अंसारी पत्रकार,कारी मुश्ताक व तय्यैब सलमानी ने ईद की नमाज अदा कर देश की खुशहाली तथा देश को कोरोना महामारी से बचाने की दुआ की।
इस अवसर पर सभी भाइयों ने असहाय लोगों की मदद की और भोजन आदि वितरित किया। सोशल मीडिया के माध्यम से परस्पर ईद की मुबारकबाद दी।
जनपद हापुड़ में कोरोना संक्रमित के 10 और नए मामले सामने आए हैं। इन नए मामलों में दो केस दिल्ली गेट हापुड़, दो ईदगाह रोड हापुड़ तथा पांच मामले पिलखुवा के घास मंडी, रजनी विहार व मौहल्ला गढ़ी से मिले हैं। जबकि एक मामला Quarantine Centre में मिला है। (ehapurnews.com)
पांच कोरोना मरीज हुए स्वस्थ:
इसके अतिरिक्त पांच कोरोना संक्रमित मरीज पूरी तरह स्वस्थ हो चुके हैं
जिनमें से चार पिलखुवा व एक मजीदपुरा से है।
हापुड़ का रेलवे स्टेशन जो लॉकडाउन के कारण सूनसान पड़ा था। अब एक जून
से अबाद हो जाएगा। उत्तर रेलवे ने हापुड़ में चार एक्सप्रैस ट्रेनों के ठहराव की
मंजूरी दी है। हापुड़ रेलवे स्टेशन के वरिष्ठ अधिकारी आनंद पाल ने बताया कि रेल
यात्रियों के लिए आरक्षण व टिकट विंडो 22 मई से शुरु कर दी गई है और यात्री आरक्षण
कराने आ रहे हैं। रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी आनंद पाल ने बताया कि हापुड़ लखनऊ मेल, सत्याग्रह
एक्सप्रैस, शहीद एक्सप्रैस व चम्पारण एक्सप्रैस के ठहराव की अनुमति दी है।
यात्रियों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना होगा जिसके लिए
प्लेटफार्म पर निशान लगा दिए गए हैं। यात्रियों को मास्क लगाना भी अनिवार्य होगा।