Google search engine
Home Blog Page 5391

भारी मात्रा में अवैध शराब सहित चार दबोचे

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना बहादुरगढ़ पुलिस ने अवैध शराब का धंधा करने वाले चार आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से भारी मात्रा में अवैध शराब व शराब तैयार करने के उपकरण बरामद किए हैं।
पुलिस ने बताया कि गांव पूठ के धर्मपाल,बलवापुर के मदन,मोहन व कलवा को पुलिस ने चैकिंग के दौरान गिरफ्तार कर लिया। आरोपी भट्टी पर शराब तैयार कर बेचते थे। पुलिस ने उनके कब्जे से 815 लीटर शराब,
तीन भट्टी, कैन, लोहे के ड्रम तथा शराब तैयार करने में प्रयुक्त बर्तन बरामद किए है। पुलिस ने मौके पर करीब पांच हजार लीटर लहन नष्ट कर गया। पुलिस ने आरोपियों को जेल भेज दिया है।

हापुड़ में मिले 10 कोरोना मरीज

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ में कोविड-19 वायरस का कहर बढ़ता ही जा रहा है। बुधवार की दोपहर को मिले 10 कोरोना संक्रमित मरीज इस प्रकार है। हर्ष विहार हापुड़ में एक,पन्नापुरी हापुड़ में एक,हापुड़ में दो,किशन नगर हापुड़ में एक,अतरपुरा हापुड़ में एक, राजीव नगर गढ़ में एक,धौलाना में एक,आवास विकास बुलंदशहर रोड हापुड़ में एक, सर्वोदय नगर गढ़ रोड हापुड़ में एक।

VIDEO:हापुड़ के धान व्यापारी पुलिस के सामने आपस में भिड़े,देखें पूरा वीडियो

हापुड़ के धान व्यापारी पुलिस के सामने आपस में भिड़े,देखें पूरा वीडियो

गढ़ का राजीव नगर हुआ अनसील

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): कोरोना वायरस के फैलते संक्रमण के कारण सील किए गए इलाकों को जिला प्रशासन ने तत्काल प्रभाव से बुधवार को अनसील कर दिया यानि के प्रतिबंधि इलाकों से सील हटा दी गई है। कोविड-19 की गाइड लाइन का सभी को पालन करना अनिवार्य है। जिला प्रशासन ने गढ़मुक्तेश्वर के राजीव नगर सी भी सील हटा दी है। क्योंकि गत एक पखवाड़े में इस इलाके से कोई कोरोना संक्रमित मरीज नहीं मिला है।

आशु जाट ने बरामद कराई हत्या में प्रयुक्त पिस्टल

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): धौलाना पुलिस ने ढाई लाख के इनामी बदमाश आशु जाट की निशानदेही पर भाजपा नेताओं की हत्या में प्रयुक्त पिस्टल गांव करनपुर जट के जंगल से बरामद की।
धौलाना पुलिस ने आशु जाट को रिमांड पर लेकर भाजपा नेता राकेश शर्मा व चंद्रपाल की हत्या में प्रयुक्त पिस्टल को जंगल से बरामद कर लिया। बता दें कि हापुड़ पुलिस ढाई लाख के इनामी बदमाश आशु जाट को मुम्बई से पकड़ कर हापुड़ लाई थी।

VIDEO:हापुड़ में जेसीबी ने ली हाकर की जान,गुस्साए ग्रामीणों ने किया यातायात जाम

हापुड़ में जेसीबी ने ली हाकर की जान,गुस्साए ग्रामीणों ने किया यातायात जाम

ये भी पढ़ें: चीनी, दाल समेत किराने का सामान मंगाना हुआ आसान, डाउनलोड करें Listailer App

किसान से आढ़त न लें व्यापारी

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): मंडी समिति हापुड़ सचिव रंजना करियाना ने व्यापारियों को चेतावनी दी है कि वे नवीन मंडी स्थल पर किसान से कोई आढ़त न लें और न ही कोई कटौती काटे,वरना दोषी के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी।
मंडी समिति सचिव ने उक्त चेतावनी भाकियू की अगुवाई में किसानों द्वारा धरना, प्रदर्शन के बाद जारी है। किसानों ने आरोप लगाया था कि धान व्यापारी किसानों से जबरन दो प्रतिशत आढ़त वसूल रहे है। सचिव ने कहा है कि कृषि उत्पाद की बिक्री के तुरंत बाद किसान को 6-आर जारी की जाए और किसान से आढ़त वसूलना असंवैधानिक है और आरोपियों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।

Ravindra Brand पेश करते हैं शुद्ध सरसो का तेल: 9837044155, 9837777888

8 इलाके हुए अनसील

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): कोरोना वायरस के फैलते संक्रमण के कारण सील किए गए इलाकों को जिला प्रशासन ने तत्काल प्रभाव से बुधवार को अनसील कर दिया यानि के प्रतिबंधि इलाकों से सील हटा दी गई है। कोविड-19 की गाइड लाइन का सभी को पालन करना अनिवार्य है। ये इलाके है। कृष्णा विहार हापुड़, निजामपुर हापुड़,कृष्णा नगर हापुड़,जवाहर बाजार पिलखुवा,रेलवे रोड पिलखुवा,आलमपुर धौलाना,बृजघाट,मौहम्मदपुर खुड़लिया गढ़।

धान व्यापारियों में झड़प

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): नवीन मंडी स्थल हापुड़ में बुधवार की सुबह धान के भाव को लेकर व्यापारियों के दो गुट आपस में भिड़ गए और मारपीट हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस दोनों पक्षों को पकड़ कर थाने ले गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार की सुबह धान का भाव 1950 रुपए प्रति खुला तो एक व्यापारी ने 21 सौ रुपए की आवाज लगा दी जिस पर दोनों पक्षों में कहासुनी व मारपीट हेा गई। सूचना पर पहुंची पुलिस दोनों पक्षों को पकड़ कर थाना हापुड़ देहात ले गई। थाना हापुड़ देहात में भी पुलिस की उपस्थिति में दोनों पक्ष एक-दूसरे को कोसते रहे। व्यापारी नेताओं के हस्तक्षेप से पुलिस ने यह कह कर लौटा दिया कि वे परस्पर मामले को निबटा ले, वरना पुलिस कड़ी कार्रवाई करेगी। बता दें कि रात भी दोनों पक्षों में कहासनुी हुई थी।

error: Content is protected !!