Google search engine
Home Blog Page 5390

बंद मकान में चोरी

हापुड़,अशोक तोमर(ehapurnews.com ): यहां गढ़ रोड स्थित न्यू भीमनगर मोहल्ले में बीती रात बदमाश फौजी के बंद मकान का ताला चटका कर हजारों रुपए की कीमत का सामान चोरी कर ले गए। बता दें कि थाना हापुड़ देहात क्षेत्र के मोहल्ला न्यू भीम नगर निवासी अमरपाल सिंह राजस्थान में फौज में नौकरी करता है । रविवार को फौजी की पत्नी रजनी अपने बच्चों को लेकर बाबूगढ़ अपने मायके चली गई थी।सोमवार की रात बदमाशों ने घर के मेन गेट का ताला तोड़कर घर से एक बैटरी तथा इनवर्टर चोरी कर ले गए।ताला टूटने खबर पड़ोसी ने रजनी को फोन पर दी।रजनी नेआकर देखा तो घर से इनवर्टर, बैटरी गायब मिला। इस सिलसिले में रजनी ने अज्ञात चोरों के खिलाफ थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।

प्रजापति समाज को सहूलियतें दिलाने की मांग

हापुड़,सीमन(ehapurnews.com ):प्रजापति समाज के युवा एडवोकी श्रीराम प्रजापति ने अपने साथियों के साथ मंगलवार को डॉ लोकेश कुमार प्रजापति – उपाध्यक्ष राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग नई दिल्ली के समक्ष पिछड़ा वर्ग समाज की समस्याओं को लेकर मुलाकात की। जिसमें उपाध्यक्ष ने समस्याओं का निदान करने का आश्वासन दिया।उनकी प्रमुख मांग है कि पिछड़ा वर्ग समाज के छात्र-छात्राओं की हायर एजुकेशन के लिए सरकार द्वारा मिलने वाली छात्रवृत्ति दिलाई जाए।

  1. उत्तर प्रदेश के गांव में सरकार द्वारा कुम्हारी कला हेतु भूमि मिट्टी के बर्तन बनाने के लिए सुरक्षित की गई भूमि पर अवैध कब्जों को मुक्त कराया।उन्होंने समस्याओं के हल का भरोसा दिलाया है।

अब घर बैठे पाए अपनी रोजाना की ज़रुरत की चीजें. FREE HOME DELIVERY, बस कॉल करें: 7302805950

Ravindra Brand पेश करते हैं शुद्ध सरसो का तेल: 9837044155, 9837777888

VIDEO: नकली पावर बैंक बनाने वाली अवैध फैक्ट्री का खुलासा

पिलखुवा, सीमन (ehapurnews.com): पिलखुवा कोतवाली पुलिस ने एक अवैध फैक्ट्री का खुलासा किया है जहां ब्रांडेड कंपनियों के नाम से मोबाइल के नकली पावर बैंक बनाए जाते थे। पुलिस ने पिलखुवा के मौहल्ला सद्दीकपुरा में एक मकान में छापा मारा जहां उसे नामी और बड़ी कंपनियों के स्टीकर मिले जिसे नकली पावर बैंक पर चिपकाकर गाजियाबाद और आसपास के इलाकों में बेचा जाता था। मकान में चल रही अवैध फैक्ट्री में पुलिस को नामी कंपनियों के स्टीकर के साथ-साथ लाखों रुपए के नकली पावर बैंक और केवल भी मिली है। फिलहाल पुलिस ने मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

फलों से भरा ट्रक पलटा

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ बाइपास पर मंगलवार की सुबह फलों से भरा एक ट्रक पलट गया और राहगीर फल उठा-उठा कर चलते बने। ट्रक चालक शोर मचाता रहा गया।
फलों से लदा एक ट्रक आज सुबह दिल्ली से उत्तराखंड के हलद्वानी जा रहा था कि बाईपास पर ट्रक असंतुलित होकर पलट गया और फल दूर तक बिखर गए। राहगीर फल उठाकर ले जाने लगे तो ट्रक चालक ने शोर मचाया तब कहीं जाकर लोग रुके।

Shree Rathnam (हापुड़) रेस्टोरेंट और Golden Tulip Banquet Hall अब सभी के लिए खुल चुके हैं। Dining के लिए Table बुक करने, Banquet Hall और FREE Home Delievery के लिए सम्पर्क करें: 8810177771,7982759169

बृजघाट गंगातट के निकट सड़क धंसी

बृजघाट,(हापुड़) विनोद गुप्ता (ehapurnews.com): यहां राष्ट्रीय राजमार्ग-9 पर स्थित बृजघाट गंगा तट के निकट वर्षा से सड़क का एक बहुत हिस्सा धंस जाने के कारण यातयात बुरी तरह प्रभावित हुआ है। प्रशासन ने धंसे हुए हिस्से को चिन्हित कर अपनी इतिश्री समझ ली है।
सोमवार की रात को हुई बारिश के कारण बृजघाट पुल के निकट सड़क का एक बहुत बड़ा हिस्सा धंस गया और पानी बह कर बृजघाट आरती स्थल तक जा पहुंंचा। बृजघाट के लोगों ने तहसील प्रशासन व सड़क निर्माण विभाग का ध्यान इस ओर आकर्षित किया है। परंतु मंगलवार की अपह्रान तक सड़क निर्माण कार्य शुरु नहींं किया गया। सड़क धंसी होने के कारण बड़े हादसे की सम्भावना से इंकार नहीं किया जा सकता।

Shree Rathnam (हापुड़) रेस्टोरेंट और Golden Tulip Banquet Hall अब सभी के लिए खुल चुके हैं। Dining के लिए Table बुक करने, Banquet Hall और FREE Home Delievery के लिए सम्पर्क करें: 8810177771,7982759169

दरिंदे को गिरफ्तार करो

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): एक अबोध बालिका के साथ दरिंदगी के आरोपी दरिंदे की गिफ्तारी को लेकर समाजवादी पार्टी के नेताओं व कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को यहां प्रशासनिक अधिकारी को ज्ञापन दिया।


सपा के जिलाध्यक्ष तेजपाल प्रमुख ने आरोप लगाया कि 5 दिन बाद भी पुलिस दरिंदे को नहीं पकड़ सकी है। सूबे में अपराध तेजी से बढ़ रहे हैं और लोग स्वयं को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। प्रदेश में लूट, हत्याएं , दुष्कर्म व अपहरण जैसी संगीन वारदातें बढ़ी है।
सपाईयों ने चार सूत्री ज्ञापन के माध्यम से आरोपी को गिरफ्तारी करने तथा कड़ी सजा दिलाने की तथा पीडि़त के परिवार को आर्थिक मदद दिलाने की मांग की है। उन्होंने सूबे के मुखिया से त्याग पत्र की मांग की है।
इस मौके पर भूतपूर्व मंत्री मदन चौहान, पूर्व जिलाध्यक्ष किशन सिंह तोमर, पुरुषोत्तम वर्मा, विपिन कुमार,राकेश चौधरी, ब्रह्मपाल कश्यप, रणवीर प्रधानप, सुनील चौधरी आदि उपस्थित थे।

शान्ति समिति की बैठक में सहयोग की अपील

हापुड़,अशोक तोमर(ehapurnews.com ):थाना हापुड़ देहात में आगामी त्यौहारों को दृष्टिगत रखते हुए धर्मगुरुओं, मौलवियों, ग्राम प्रधानों, सभासदों व थाना क्षेत्र के गणमान्य व्यक्तियों की थाना प्रांगण में गोष्ठी कर भारत वर्ष में चल रहे लॉकडाउन तथा विश्वव्यापी महामारी करोना के मध्य आगामी पर्वों को सकुशल सम्पन्न करने हेतु भारत सरकार के आदेशों-निर्देशों से अवगत कराते हुए जनसहयोग की अपील की गई ।गोष्ठी में थानाध्यक्ष सुमन कुमार, राष्ट्रीय सैनिक संस्था के जिला अध्यक्ष ज्ञानेंद्र त्यागी, सुल्तानपुर के ग्राम प्रधान माजिद, धनौरा प्रधान योगेश्वर त्यागी, खड़खड़ी प्रधान विपिन त्यागी, मुरादपुर प्रधान मनवीर सिंह, सभासद नितिन पाराशर, समाजवादी पार्टी के संजय यादव,असौड़ा से इकबाल हसन, सलाई से शानेआलम,मलकपुर ग्राम प्रधान हरविंदर उर्फ बंटी व गणमान्य लोग व उपस्थित थे।

कार में GPS Tracker और घर, दुकान, अस्पताल आदि में CCTV लगवाने के लिए सम्पर्क करें: 8979003261, 8126293996

पीरनगर गांव में हुआ सेनेटरी पैड वितरण

हापुड़, सीमन(ehapurnews.com ):पास के गांव पीर नगर में शौर्य शक्ति फाउंडेशन के तत्वावधान में महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के लिए एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
ऑस्कर विजेता स्नेहा ने बताया आज भी ग्रामीण क्षेत्रों में ज्यादातर महिलाएं सेनेटरी पैड का इस्तेमाल नहीं करती हैं, जिसकी वजह से कई प्रकार की बीमारियां वहां फैलती हैं और महिलाओं को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है।


इसी उद्देश्य के साथ मंगलवार को ग्रामीण महिलाओं को एकत्रित किया गया और उनको विषय पर जागरूक किया गया।
संस्थापक सदस्य आकांक्षा मौर्य ने बताया कि पीरनगर की महिलाओं को जागरूक करने के साथ-साथ सेनेटरी पैड भी वितरित किए गए और छात्राओं को उनके बेहतर भविष्य के लिए जागरूक किया गया।
संस्थापक मेजर युद्धवीर सिंह शिशौदिया ने ग्रामीणों को शिक्षा की महत्वता के बारे में बताया और कैसे शिक्षा की मदद से जीवन को आसान बनाया जा सकता है।
इस मौके पर अंकित भढ़ाना, आशुतोष शर्मा, नरेंद्र सिंह नागर, निशांत तिवारी आदि ग्रामीण उपस्थित थे।

दुकान में चोरी

बाबूगढ़, सीमन (ehapurnews.com): यहां लीलू मार्किट में एक दुकान का ताला तोड़ कर बदमाश करीब 50 हजार रुपए का सामान व 6 हजार रुपए नकद चोरी कर ले गए।
गांव सिकंदरपुर काकौड़ी के नरेंद्र सिंह की बाबूगढ़ में लीलू मार्किट में दुकान है। बदमाश दुकान से सैनेट्री पैड का सामान, ब्राश पीतल तथा 6 हजार रुपए नकद चोरी कर ले गए।

राधा कृष्ण रूप सज्जा प्रतियोगिता में देव सिंहवाल प्रथम

पिलखुआ,अशोक तोमर(ehapurnews.com ):कोरोना के कारणश्री कृष्ण जन्माष्टमी के पर नन्हें बाल कलाकारों को डिजिटल विधि के माध्यम से टैलेंट मुकाबला में हिस्सा लेने का अवसर दिया गया ।संस्कार भारती इकाई के राजेंद्र सिंह ने बताया कि संस्कार भारती जन्माष्टमी के अवसर पर पिछले 30 वर्षों से नगर में जन्माष्टमी उत्सव का आयोजन करती आ रही है लेकिन कोरोनावायरस के कारण बंदिशों के चलते इस वर्ष डिजिटल विधि के सहयोग से बाल कलाकारों को राधा कृष्ण के रूप में भाग लेने का अवसर दिया गया तथा बाल कलाकारों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से टैलेंट मुकाबला कार्यक्रम का आयोजन किया गया।कार्यक्रम के संयोजक विशाल कौशिक ने बताया कि टैलेंट मुकाबला कार्यक्रम में सोनल वर्मा, मेघा सिंहवाल ,आंचल सहित अनेक महिलाओं ने उत्साह के साथ हिस्सा लिया और अपने बच्चों को कृष्ण राधा के रूप में सजा कर टैलेंट मुकाबला में भाग लेने का अवसर दिया। संस्कार भारती पिलखुआ इकाई के अध्यक्ष राजेंद्र सिंह ने बताया की डिजिटल विधि से आयोजित कार्यक्रम के प्रतियोगी देव सिंह वाल को प्रथम ,कृष्णा को द्वितीय स्थान तथा नक्ष को तृतीय स्थान पर पुरस्कार देने की घोषणा की गयी। उनके पुरस्कार आगामी कार्यक्रम में वितरित किए जाएंगे ।कार्यक्रम में अनुराधा शर्मा ,निर्मल शर्मा ,प्रदीप सिंघल ,अमित मित्तल ,तरुण बंसल ,रामअवतार वर्मा ,विक्की सिंह ,महेंद्र सैनी आदि का सहयोग रहा।

Shree Rathnam (हापुड़) रेस्टोरेंट और Golden Tulip Banquet Hall अब सभी के लिए खुल चुके हैं। Dining के लिए Table बुक करने, Banquet Hall और FREE Home Delievery के लिए सम्पर्क करें: 8810177771,7982759169

error: Content is protected !!