Google search engine
Home Blog Page 4

कामगार की मौत का मामला: कागज़ों तक सिमटी पुलिस की कार्रवाई, गिरफ्तारी कब?

कामगार की मौत का मामला: कागज़ों तक सिमटी पुलिस की कार्रवाई, गिरफ्तारी कब?

हापुड़, सीमन/ रियाज़ अहमद (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र की धौलाना रोड पर स्थित सालासर फैक्ट्री में रविवार को हुए हादसे में एक कामगार की मौत हो गई थी जबकि 5 घायल हो गए थे। पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए कंपनी के मालिक आलोक अग्रवाल, शलभ, शशांक, मैनेजर महेंद्र सिंह त्यागी, प्रोडक्शन मैनेजर ऋषि देव सिंह, एचआर मैनेजर मनोज शर्मा, ठेकेदार श्रीकांत कुशवाहा के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था लेकिन अभी तक पुलिस ने किसी की गिरफ्तारी नहीं की है। बताया जा रहा है कि पिछले लंबे समय से टीन शेड जर्जर अवस्था में था जिसे बदलवाने के लिए कई बार शिकायत की गई थी लेकिन किसी ने इस ओर ध्यान नहीं दिया। मामले में अभी तक किसी की गिरफ्तारी न होने पर कई सवाल खड़े होते हैं।

बताया जा रहा है कि फैक्ट्री में लंबे समय से जर्जर टीन शेड लगे हुए थे जिन्हें कई बार बदलवाने की मांग की गई लेकिन मालिक ने न जाने क्यों? कई वर्षों पुराने टीन शेड को नहीं बदलवाया जो बारिश के दौरान एक मजदूर की मौत का कारण बन गई। हादसे में राम भूल समेत छह मजदूर घायल हुए थे जिसमें से राम भूल ने अस्पताल में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया था। पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते मुकदमा दर्ज कर लिया लेकिन यह कार्रवाई सिर्फ कागज़ों तक सिमटी है।

ओमेगा ई-रिक्शा 2025 के नए मॉडल्स खरीदें, 3 साल की लिथियम बैटरी की वारंटी: 7906867483

हरी मिर्च हुई 80, जाने 09 जुलाई का सब्जियों का भाव

हापुड़, सीमन/अशोक तोमर (ehapurnews.com): हरी मिर्च हुई 80, जाने 09 जुलाई का सब्जियों का भाव

दिनांक: 09/07/2025

सब्जी               भाव (प्रति किलो)

देशी टमाटर          50/-

टमाटर हाईब्रिड       40/-

खीरा देशी            40/-

हरी मिर्च            80/-

आलू (चिप्सोना)      20/-

आलू (37)           28/-

नया आलू          00/-

अरबी              30/-

घीया              30/-

तोरी               30/-

कुंदरू              40/-   

परमल             50/-

बन्द गोभी          20/-

फूल गोभी          80/-

निम्बू             50/-

भिंडी             30/-

प्याज़             24/-

लहसुन            80/-

बैंगन              40/-

करेला             40/-

पालक             20/-

अदरक             70/-

नया अदरक        00/-

गाजर नई          00/-

गाजर              40/-

हरा धनिया         120/-

रमास (लोभिया)     40/-

कलौदा             80/-

शिमला मिर्च        100/-

कटहल             20/-

गवार फली         60/-

काशीफल           20/-

कच्चा केला         50/-

मूली               40/-

खीरा हाईब्रेड        35/-

चुकंदर             20/-

कमल ककड़ी       100/-

आंवला             100/-

कच्चा पपीता        40/-

मटर              110/-

फ्रासलीन           80/-

मशरुम            200/-   

सरसो साग         00/-

हरी मेथी           00/-

सेम फली          00/-

सिंगरी             00/-

बधुआ             00/-

टिंडा               00/-

बाखला             00/-

देशी टिंडा           60/-

जिमिकंद           240/-

नोट : इन दामों पर हापुड़ की नवीन मंडी में व्यापार हुआ

हापुड़ : जानिए  09 जुलाई का सब्जी का भाव

Brainwaves International School: Admissions Open 2025-26 (Playgroup – Grade XI)

गढ़: 45 वर्षीय अज्ञात व्यक्ति की मौत, शव पीएम को भेजा

गढ़: 45 वर्षीय अज्ञात व्यक्ति की मौत, शव पीएम को भेजा

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर के ब्रजघाट में 45 वर्षीय अज्ञात व्यक्ति की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि मृतक बैठा हुआ था जो धीरे-धीरे गिरता चला गया और उसकी मौत हो गई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

मामला मंगलवार की शाम का है जब ब्रजघाट पर बैठा 45 वर्षीय युवक अचानक गिरता चला गया और उसने दम तोड़ दिया। आसपास मौजूद लोगों ने पुलिस को सूचना दी। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

CONTACT FOR CRASH COURSE: 7351945695

गढ़: दो पक्षों में हुई मारपीट की वीडियो वायरल

गढ़: दो पक्षों में हुई मारपीट की वीडियो वायरल

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर कोतवाली क्षेत्र के ब्रजघाट में गंगा किनारे दो पक्षों में मंगलवार को किसी बात को लेकर विवाद हो गया। आसपास मौजूद लोग एकत्र हुए और मौके की वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दी।

बताया जा रहा है कि एक व्यक्ति ने दंपति को जमकर पीटा। मामूली कहासुनी के बाद हंगामा हुआ। शोर सुनकर आसपास मौजूद लोग एकत्र हुए जिन्होंने पुलिस को मामले की जानकारी दी। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई।

एलर्जी, चर्म रोग, गुप्त रोग के लिए अब रविवार को भी डॉक्टर शिशिर गुप्ता से लें परामर्श: 8979824365

व्यक्ति को थप्पड़ मारते दरोगा की वीडियो वायरल

व्यक्ति को थप्पड़ मारते दरोगा की वीडियो वायरल

हापुड़, सीमन/ संजय कश्यप (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना सिंभावली क्षेत्र के गांव औरंगाबाद में रास्ते के विवाद में गांव औरंगाबाद पहुंचे दरोगा महंतराज ने एक व्यक्ति को सरेआम थप्पड़ मार दिया। मौके की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। वायरल वीडियो को लेकर कई सवाल खड़े हो रहे हैं।

मामला मंगलवार का बताया जा रहा है जब सिंभावली थाना क्षेत्र के गांव औरंगाबाद में रास्ते के विवाद को लेकर दो पक्ष आमने-सामने आ गए। मामले में दरोगा महंतराज गांव औरंगाबाद पहुंचे तभी एक व्यक्ति वहां से जाने लगा तो दरोगा महंत राज ने उसे सभी के सामने थप्पड़ जड़ दिया। मौके की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।

जानिए क्या है पूरा मामला:

दरअसल एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुई। यदि वीडियो को गौर से सुना जाए तो पता चलेगा कि यह मामला तालाब की भूमि से जुड़ा है। जहां कुछ लोगों ने अपना सामान अवैध रूप से रखा हुआ है। जिस व्यक्ति को दरोगा ने थप्पड़ मारा उस व्यक्ति का भी सामान तालाब के रास्ते पर रखा हुआ है। जब दरोगा ने व्यक्ति को समझाने का प्रयास किया तो वह लेखपाल को बुलाने की बात करने लगा। लेखपाल ने फोन पर दरोगा को बताया कि तालाब की भूमि पर कोई भी अपना सामान नहीं रख सकता, यह अवैध है। इतनी बात सुनने के बाद व्यक्ति वहां से जाने लगा तो दरोगा अपना आपा खो बैठे जिन्होंने व्यक्ति को थप्पड़ मार दिया।

एलर्जी, चर्म रोग, गुप्त रोग की पीड़ित महिलाएं अब रविवार को भी डॉ. रुचिका गुप्ता से ले सकेंगी परामर्श: 8979824365

दहपा महादेव कांवड़ मार्ग की दुर्दशा

दहपा महादेव कांवड़ मार्ग की दुर्दशा
हापुड, सीमन (ehapurnews.com):हैंडलूम नगरी पिलखुआ के अंतर्गत एक गांव दहपा है जिसमें भगवान शिव का एक प्राचीन मंदिर है जिसकी मान्यता के कारण ही लाखों भक्त व कांवडिए भगवान भोले का जलाभिषेक करते है,परन्तु ग्राम अचपलगढ़ी- देहपा मार्ग अपनी दुर्दशा पर बदहाली के आंसू बहा रहा है।मार्ग स्थान-स्थान से टूटा है पानी भरा है,जो कांवडियो के लिए सिर दर्द साबित हो रहा है।ग्रामीण बताते है कि दहपा महादेव कांवड़ यात्रा मार्ग पर करीब दो दशक से इस रास्ते पर कोई कार्य नहीं हुआ है और यह मार्ग करीब एक दर्जन से अधिक गांवों को जोड़ता है।हजारों की संख्या में स्कूली बच्चे रोजाना इसी रास्ते से गुजरते हैं और अनेक चोटिल होते है। ठेला रेडी वाले लोग इस रास्ते से गुजरते वक्त उनकी ठेला रेडी ऊंचे-नीचे गड्ढे में पड़ने से गिर जाती है और गिरकर उनका भारी नुकसान हो जाता हैं ।ग्रामीणो की मांग है कि इस मार्ग की दुर्दशा से लोगो को राहत दिलाई जाए।

कैटरिंग के लिए संपर्क करें राधे कृष्णा कैटर्स: 9897892601

विहिप के जिलाध्यक्ष के पिता के निधन पर शोक की लहर

हापुड, सीमन (ehapurnews.com): विश्व हिंदू परिषद के जिलाध्यक्ष सुधीर चोटी के पिता श्री नंद किशोर अग्रवाल का बुधवार की तड़के निधन हो गया। वह गत दिनों से बीमार थे। उनकी अंतिम यात्रा बुधवार, 09 जुलाई-2025 को निज निवास 11 आर्यनगर हापुड से बृजघाट के लिये सुबह 10 बजे प्रस्थान करेगी। शोकाकुल परिवार सुनील अग्रवाल (पुत्र), सुधीर अग्रवाल चोटी(पुत्र), गोपाल अग्रवाल (भाई), अरुण गर्ग, रोहित गर्ग, दीपक अग्रवाल (भतीजे), विनायक गर्ग व कार्तिक अग्रवाल (पौत्र)।

लिवगार्ड की दमदार बैटरी खरीदने के लिए संपर्क करें: 6396202244

भयंकर सड़क हादसे में दो लोगों की मौत, तीन घायल

भयंकर सड़क हादसे में दो लोगों की मौत, तीन घायल

हापुड,सीमन/अमित कुमार(ehapurnews.com):जनपद हापुड़ के थाना बाबूगढ़ के अन्तर्गत मंगलवार रात करीब 9:20 बजे हापुड़ के बछलौता फ्लाईओवर पर एक दर्दनाक हादसा हुआ। गढ़मुकतेशवर से दिल्ली की ओर जा रही एक तेज़ रफ्तार टोयोटा कार अचानक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई, और फिर फ्लाईओवर की रेलिंग तोड़ते हुए दूसरी साइड जा गिरी।कार में कुल 5 लोग सवार थे।
यह हादसा इतना भयंकर था कि 2 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।
3 गंभीर रूप से घायल व्यक्तियों को बाबूगढ़ पुलिस ने तुरंत अस्पताल पहुँचाया।
हादसे की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी बाबूगढ़ महेंद्र सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुँचे और राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया।पुलिस ने अवरुद्ध यातायात को सुचारू रूप से चालू कराया।हाईवे पर ट्रैफिक को नियंत्रित किया गया ताकि किसी अन्य वाहन को कोई नुकसान न हो। पुलिस द्वारा घटना की जांच जारी है। जानकारी के अनुसार सड़क हादसे में शोएब निवासी जाफराबाद दिल्ली और फैज निवासी लक्ष्मी नगर दिल्ली की मौत हो गई। जबकि साहिल व अली निवासीगण लक्ष्मी नगर दिल्ली और हर्षित गुप्ता निवासी कृष्ण नगर दिल्ली घायल हो गए जिनकी हालत गंभीर बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि गाड़ी उत्तराखंड के नैनीताल से दिल्ली जा रही थी जो रास्ते में सड़क हादसे का शिकार हो गई।

विधायक ने जाना प्रदेश शिक्षा मंत्री का हाल

विधायक ने जाना प्रदेश शिक्षा मंत्री का हाल

हापुड सीमन(ehapurnews.com):प्रदेश की माध्यमिक शिक्षा राज्यमंत्री श्रीमती गुलाबों देवी के दुर्घटनाग्रस्त होने की सूचना प्राप्त होने पर हापुड के विधायक विजयपाल आढती व संगठन के क्षेत्रीय महामन्त्री विकास अग्रवाल ने रामा हास्पिटल में जाकर उनका कुशल क्षेम जाना और सम्बंधित अधिकारियों से आग्रह किया जल्द से जल्द दोषियों को दंडित किया जाए और यह जानकारी करे कि किस लापरवाही से ये हादसा हुआ हैबता दे कि प्रदेश शिक्षा मंत्री मंगलवार को कार द्वारा दिल्ली से बिजनौर जा रही थी कि पिलखुआ के छिजारसी टोल के उनकी गाडी सडक हादसे का शिकार हो गई जिस कारण मंत्री सहित दो घायल हो गये।

जुगल बैकरी से खरीदें बेकरी बिस्कुट, केक, पेस्ट्री, मिल्क ब्रेड, बर्गर, कुलचे आदि: 9897892601

सड़क हादसे के दौरान एक गाड़ी का टायर फटा, दूसरी हाईवे से उतरकर पलटी

हापुड़, सीमन/ अमित कुमार (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना देहात क्षेत्र के धनोरा कट के पास सफेद रंग की टाटा हेक्सा गाड़ी का टायर अचानक फट गया जिसके चलते पीछे से आ रही काले रंग की स्कॉर्पियो एन के चालक ने आगे चल रही गाड़ी को बचाने के कारण कार से नियंत्रण खो दिया जिसके बाद गाड़ी सड़क पार करते हुए दूसरी ओर पहुंच गई और हाईवे से नीचे गिर गई। मामले की जानकारी मिलने पर देहात पुलिस मौके पर पहुंची और कार में सवार लोगों का हाल जाना। गनीमत रही कि किसी को ज्यादा चोट नहीं आई। पुलिस ने यातायात व्यवस्था तुरंत संभाली और यातायात सुचारु कराया।

देहात थाना प्रभारी विजय कुमार गुप्ता ने बताया कि मंगलवार को समय करीब 16:30 बजे धनोरा कट के पास हापुड़ की तरफ से मेरठ की ओर दो गाड़िया जा रही थी। एक गाड़ी स्कॉर्पियो N जिसे चालक कामरान पुत्र चांद चला रहा था। गाड़ी में गाड़ी मालिक 40 वर्षीय नदीम फारूक निवासी हाजीपुर मेरठ थाना लोहिया नगर जनपद मेरठ, फरहान पुत्र नवाब, मेहताब पुत्र इकलाख, आरिफ पुत्र फुरकान सवार थे जो सिकंदराबाद से मेरठ जा रहे थे।

दूसरी गाड़ी सफेद रंग की टाटा हेक्सा को चालक प्रमोद पुत्र राम चला रहा था जिसमे प्रदीप कुमार पुत्र सुशील कुमार जैन, मुकेश पुत्र महेंद्र जैन, अरुण जैन पुत्र देवेंद्र जैन, बीना जैन पत्नी स्वर्गीय अनिल जैन सवार थे जो एटा से अपने बहनोई के घर सहारनपुर जा रहे थे। धनोरा कट के पास टाटा हेक्सा का दाहिने साइड का आगे वाला टायर अचानक फट गया। पीछे आ रही स्कॉर्पियो एन के ड्राइवर ने एकदम से ब्रेक लगाए तो स्कॉर्पियो अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराकर दूसरी साइड में रोड क्रॉस करके सड़क से नीचे गिर गई। स्कॉर्पियो गाड़ी में काफी नुकसान हुआ है तथा टाटा हेक्सा गाड़ी भी डिसबैलेंस होकर दाहिनी ओर से थोड़ी क्षतिग्रस्त हुई है। चालक या अन्य किसी सवारियों को कोई गंभीर चोट नहीं आई हैं। मामूली रूप से घायल हुए कार सवारों को अस्पताल में भेज दिया गया है।

एक कॉल पर लगवाएं रेडीमेड बाउंड्री : 9027125102, 9105625102 || शानदार क्वालिटी

error: Content is protected !!