खंड शिक्षा अधिकारी योगेश गुप्ता निलंबित
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): प्रयागराज शिक्षा निदेशक बेसिक कार्यालय द्वारा खंड शिक्षा अधिकारी योगेश गुप्ता को निलंबित कर दिया गया है। डीएम हापुड़ के पत्र का संज्ञान लेकर कार्रवाई की गई है। डीएम ने इस मामले में अपर जिलाधिकारी न्यायिक हापुड़ द्वारा जांच कराई थी। शिक्षा निदेशक बेसिक प्रयागराज ने निलंबन का पत्र जारी किया है जिसके बाद आगे की कार्रवाई की गई है।
बेसिक शिक्षा विभाग में शिक्षकों के एरियर और अवकाश में अनियमितता बरतने के मामले में अपर शिक्षा निदेशक ने खंड शिक्षा अधिकारी मुख्यालय को निलंबित किया है। अधिकारी को पूर्व में धौलाना से हटाकर मुख्यालय का चार्ज दे दिया गया था। पिछले दिनों डीएम के निरीक्षण के बाद कार्यक्षेत्र वापस ले लिए गए थे। खंड शिक्षा अधिकारी पर आरोप था कि वह एरियर, निरीक्षण, कंपोजिट ग्रांट एरियर को लेकर गलत रिपोर्ट लगाकर अभद्रता भी करता। इसके बाद जांच बैठी, जांच के बाद खंड शिक्षा अधिकारी को निलंबित कर दिया है। खंड शिक्षा अधिकारी योगेश गुप्ता के खिलाफ चार्ज शीट अलग से निर्गत करने के आदेश दिए गए हैं।
बताते चलें कि पूर्व में उत्तर प्रदेश जूनियर हाई स्कूल शिक्षक संघ के मंडल महामंत्री सतेंद्र सिसोदिया ने खंड शिक्षा अधिकारी योगेश गुप्ता द्वारा अध्यापकों के ऑनलाइन एरियर, प्रकरण रिजेक्ट करने, विभिन्न पत्रावलियों को लंबित रखने की शिकायत डीएम से की थी जिसके बाद डीएम ने मामले को गंभीरता से लिया था और अपर जिलाधिकारी न्यायिक हापुड़ द्वारा पूरे प्रकरण की जांच कराई गई थी। जांच में खंड शिक्षा अधिकारी प्रथम दृश्यट्या दोषी पाए गए थे जिसकी रिपोर्ट डीएम द्वारा शिक्षा निदेशक कार्यालय प्रयागराज को भेजी गई थी। इस पर अपर शिक्षा निदेशक बेसिक प्रयागराज ने एक ही एरियर को कई बार अलग-अलग कारणों से अस्वीकृत करने शिक्षकों के अवकाश के लिए अलग-अलग मापदंडों का प्रयोग करके स्वीकृत स्वीकृत किए जाने, पेंशन पत्रावली को अकारण अपने कार्यालय में लंबित रखने के मामले में खंड शिक्षा अधिकारी योगेश गुप्ता को निलंबित कर दिया।
Dhanwantari Distributors का Immurich Capsule अब घर पर बैठे मंगवाएं: 9837700010
