हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): प्रदेश में नवनिर्वाचित क्षेत्र पंचायत ब्लॉक प्रमुखों तथा क्षेत्र पंचायत सदस्यों का शपथ ग्रहण 20 जुलाई को होगा। क्षेत्र पंचायतों की पहली बैठक भी 20 जुलाई को ही होगी। शपथ ग्रहण के लिए 20 जुलाई को पूर्वाहन 11:00 बजे से अपराहन 2:00 बजे का समय तय किया गया है। इस दौरान मैनेजमेंट को देखते हुए विकास खंडों में दो पालियों में शपथ ग्रहण का कार्यक्रम होगा जिसके बाद क्षेत्र पंचायत की पहली बैठक भी आयोजित की जाएगी।
गौरतलब है कि पंचायती राज विभाग ने 21 जुलाई को शपथ ग्रहण का कार्यक्रम रखा था लेकिन 21 को बकरीद होने के चलते शपथ की तिथि 20 जुलाई तय की गई है।
