
ठंड से बचाने हेतु बटेंगे कम्बल, जलेंगे अलाव
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): सर्दियों में कम्बल बटने की बाट जो रहे असहाय लोगों के लिए यह खुश खबरी है कि उत्तर प्रदेश सरकार ने जनपद हापुड़ में कम्बल खरीद व कम्बल वितरण के लिए 16 लाख 50 हजार रुपए का बजट जारी किया है। सम्भवतः जनपद की तीनों तहसीलों में सोमवार से कम्बल वितरण शुरु होगा। निर्धन व असहाय लोगों को कंपकपाती ठंड से राहत दिलाने के लिए प्रदेश सरकार ने कम्बल वितरण के साथ-साथ अलाव जलाने हेतु 50-50 हजार रुपए जनपद की नगर पालिकाओं को आंवटित किए है।

गरीबों व जरूरतमंदों को कंबल के अभाव में ठंड से ठिठुरने को मजबूर होना पड़ता है। ठंड के मुख्य महीने दिसंबर में कंबल वितरण होता है। लेकिन इस बार दिसंबर के पहले सप्ताह तक कड़ाके की ठंड नहीं पड़ी है, लेकिन मौसम विभाग के अनुसार एक दो दिन में पारा लुढ़केगा और लोगों को ठंड से कांपना पड़ेगा। ऐसे में असहाय व जरूरतमंद लोगों को कंबल मुहैया कराने के लिए जनपद की तीनों तहसीलों को पांच-पांच लाख का बजट दिया गया था। इस बजट से कंबलों की खरीद हो चुकी है। अब सोमवार से गरीब व जरूरतमंद लोगों को कंबलों का वितरण किया जाएगा। इसके अलावा शासन से अलाव जलाने के लिए डेढ़ लाख का बजट मिला था। इस बजट से जनपद की तीनों तहसीलों में अलाव जलाने की व्यवस्था कराई जाएगी। कुल 45 स्थानों पर अलाव जलाया जाएगा।
सर्दी से बचने के लिए मात्र 599/- में जैकेट: 8191820867
























