हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना हापुड़ कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला शिवपुरी निवासी एक व्यक्ति को साइबर ठगों ने डिजिटल अरेस्ट कर उससे 2.90 लाख रुपए ऐंठ लिए। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर आरोपियों की तलाश की जा रही है।
जानकारी के अनुसार शिवपुरी निवासी व्यक्ति ने बताया कि 21 अप्रैल को उसके पास एक फोन आया। नंबर पर पुलिस की फोटो लगी थी। कॉलर ने खुद को पुलिसकर्मी बताया और कहा कि एक रेप केस में उसके बेटे का नाम सामने आया है। यदि अपने बेटे को बचाना चाहते हो तो पैसे ट्रांसफर कर दो। इसी के साथ पीड़ित को बताया कि रेप पीड़िता कि अस्पताल में मौत हो चुकी है। अपने बेटे का नाम निकलवाने के लिए तुरंत पैसे ट्रांसफर करो। डिजिटल अरेस्ट कर पीड़ित ने यहां-वहां से पैसों का बंदोबस्त कर अलग-अलग ट्रांजैक्शन में कुल 2.90 लाख रुपए ठगों को ट्रांसफर कर दिए। असलियत का पता चलने पर उसने पुलिस को मामले से अवगत कराया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।