राशन के काला बाजारिए बख्शे नहीं जाएंगे: डीएम
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ में उपभोक्ताओं को निर्धारित राशन से कम राशन देने वाले सरकारी सस्ते गल्ले के दुरानदार अब बख्शे नहीं जाएंगे और उनका लाइसेंस निरस्त किया जाएगा। यह आदेश जिलाधिकारी अभिषेक पांडे ने जिला खाद्य पूर्ति अधिकारी को दिया है।
जिलाधिकारी अभिषेक पांडे हापुड़ ब्लाक के गांव महमूदपुर में आयोजित जन चौपाल पर ग्रामीणों की समस्याएं सुन रहे थे कि एक राशन उपभोक्ता मंजू रानी ने राशन की दुकान पर निर्धारित मात्रा से कम राशन मिलने की शिकायत की थी, जिसे जिलाधिकारी ने गम्भीरता से लिया और जिला पूर्ति अधिकारी को सभी उपभोक्ताओं को मानक के अनुरूप राशन दिलाने तथा राशन दुकानों का निरीक्षण करने तथा दोषियों का लाइसेंस निरस्त करने का निर्देश दिया।
बता दें कि जनपद हापुड़ के समस्त राशन डीलर उपभोक्ता को राशन निर्धारित मात्रा से कम देते हैं और ये डीलर राशन का चावल व गेहूं हापुड़ के पक्का बाग व भगवती गंज के दर्जनों ठिकानों पर ब्लैक में बेचते हैं। ऐसे अनेक धंधेबाजों के विरुद हापुड़ कोतवाली में मुकद्दमे दर्ज है और जमानत पर है।
नागरिकों की मांग है कि जनपद भर में राशन के कालाबाजारियों के विरुद्ध गुपचुप अभियान चलाया जाए।
फंगल (दाद), बालों का झड़ना, चर्म रोग, गुप्त रोग आदि, महिला मरीज के लिए महिला चिकित्सक : 8979824365
