हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ में सोमवार को भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा की बैठक का आयोजन जिला कार्यालय पर हुआ। बैठक की अध्यक्षता भाजयुमो जिला अध्यक्ष दीपक भाटी ने की जिसका संचालन भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष अनिरुद्ध सिंह कस्तला ने किया। बैठक में मुख्य अतिथि क्षेत्रीय मंत्री विनीत बालियान उपस्थित रहे।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि विनीत बालियान ने कहा कि भारत इस बार G-20 देशों के सम्मेलन की अध्यक्षता कर रहा है। इस अवसर पर भाजपा युवा मोर्चा पूरे उत्तर प्रदेश में 403 विधानसभा में Y-20 चौपालों का आयोजन करेगा। भाजयुमो जिलाध्यक्ष दीपक भाटी ने कहा कि हापुड़ जिले की तीनों विधानसभाओं में Y-20 चौपाल का आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष अंकुर चौधरी, अनिरुद्ध सिंह कस्तला,मोहित पाल,जिला मंत्री यश शर्मा,शांतनु त्यागी,राहुल पंडित,गुड्डू प्रजापति,जिला मीडिया प्रभारी रोहित मल्होत्रा, मंडल अध्यक्ष यश त्यागी, सचिन सिरोही,अंकित राणा एवं समस्त युवा मोर्चा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।