हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जिला कार्यालय प्रीत विहार स्थित भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यालय पर गुरु पूर्णिमा के शुभ अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष नरेश तोमर के नेतृत्व में पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने गुरु गुरुओं का अभिवादन किया उनका मान सम्मान किया। अपने उद्बोधन को इन पंक्तियों से प्रारंभ करने के उपरांत
गुरु गोविंद दोउ खड़े काके लागे पांव, बलिहारी गुरु आपने गोविंद दियो बताए
नरेश तोमर ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ही एकमात्र ऐसी पार्टी है जिसने सदैव गुरुओं का सम्मान किया है तथा उनके बताएं मार्ग पर ही चलने का प्रयत्न किया है। अन्य कोई भी पार्टी या दल ऐसा नहीं है जिन्होंने गुरुओं की बात को आदर्श मानकर कार्य किया हो। भारतीय जनता पार्टी ने सत्ता में रहते हुए सदैव सेवा को ही प्राथमिकता माना है और इसी बात को ही गुरुओं ने बताया है कि यदि सत्ता प्राप्त होती है तो वह जन सेवा के लिए होनी चाहिए। विधायक विजयपाल आढ़ती ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी का एक-एक जनप्रतिनिधि कार्यकर्ता सदैव जनता की सेवा के लिए ही लगा रहता है और गुरुओं का सम्मान उसके लिए सर्वोपरि है। इस अवसर पर इस अवसर पर जिला महामंत्री मोहन सिंह राजीव सिरोही, पवन गर्ग सुनील वर्मा राजीव शर्मा अनिरुद्ध कस्तला शैलेंद्र राणावत आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
एक घर हो अपना…. अब पूरा होगा सपना… संपर्क करें: 9756129288 पर
अपने पैट्स व पशुओं का कराएं डिजिटल एक्सरे, अल्ट्रासाउंड, ब्लड जांच: 8865800700