भाजपा नेता ने घायल पक्षी को पहुंचाया अस्पताल
हापुड, सीमन/सुरेश जैन (ehapurnews.com):भाजपा हापुड के नेता गौरव रूड़कीवाल के इलाके में मंगलवार की सुबह एक पक्षी घायल हो गया।उन्होंने तुरन्त जैन पक्षी औषधालय हापुड को सूचित किया और क्षणभर में ही पक्षी एम्बुलेंस मौके पर पहुंच गई।इसके बाद उन्होने हापुड़ जैन समाज के तत्वावधान में संचालित पक्षी अस्पताल की एम्बुलेंस के संचालक मनोज को घायल पक्षी को उपचार के लिये सौप दिया।घायल पक्षी का हापुड के जैन पक्षी अस्पताल में उपचार चल रहा है और स्वस्थ्य होने पर पक्षी को आकाश में विचरण के लिए आजाद कर दिया जाएगा।
ओमेगा ई-रिक्शा 2025 के नए मॉडल्स खरीदें, 3 साल की लिथियम बैटरी की वारंटी: 7906867483
