हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): विवादों में घिरे भाजपा नेता कमल त्यागी ने शनिवार को हापुड़ कोतवाली में गिरफ्तारी दे दी। इससे पहले कमल त्यागी ने किसानों से माफी मांगी और और कहा कि उनके सोशल मीडिया पर किया गया पोस्ट बेहद निंदनीय है।
बता दें कि कुछ दिन पहले भाजपा नेता कमल त्यागी के सोशल मीडिया अकाउंट पर लखीमपुर खीरी में मारे गए किसानों को खालिस्तानी और पाकिस्तानी बताया गया था। मामले में उबाल आया और भाजपा नेता कमल त्यागी का विरोध शुरू हुआ। मुकीमपुर निवासी विरेंद्र सिंह की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज की गई और मामले की जांच शुरू की गई। गढ़ कोतवाली में यह मामला दर्ज किया गया। मामला दर्ज होने के बाद किसानों का हंगामा जारी रहा और गिरफ्तारी की मांग की गई। इसी बीच किरकिरी होने के बाद भाजपा नेता ने पहले अपने सोशल मीडिया पेज पर माफी मांगी, उसके बाद शनिवार को किसानों के बीच पहुंचकर हाथ जोड़कर उनसे माफी मांगी और शनिवार की देर शाम को हापुड़ कोतवाली में अपनी गिरफ्तारी दे दी।
हापुड़ में चखे अमृतसरी छोले और चूर-चूर नान का स्वाद: 8979755041, 7055225333
