हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ की समाजसेवी और भाजपा नेत्री अलका निम ने मंगलवार को मतनौरा गांव में स्थित श्री राजाराम पब्लिक स्कूल स्वतंत्रता दिवस छात्रों के साथ मनाया। इस अवसर पर समाजसेविका अलका निम ने छात्रों को उपहार भी वितरित किए जिसे पाकर सभी छात्रों के चेहरे खिल उठे। इस अवसर पर अलका निम ने सरकार की उपलब्धियों को गिनाया।
हापुड़: गाय के गोबर से बनें पेंट से घर को दें न्या रंग: 7417214763