हापुड़: नगर पालिका परिषद हापुड़ के लिए मनोनीत भाजपा के सभासदों ने मंगलवार को यहां की सिंचाई विभाग के गेस्ट हाउस में शपथ दिलाई गई। ये सभासद हैं: जगदीश प्रधान, डा.रमेश अरोड़ा, श्यामेंद्र त्यागी, कविता बाना व अजय भास्कर। विधायक विजयपाल, चेयरमैन प्रफुल्ल सारस्वत, जिला अध्यक्ष उमेश राणा आदि उपस्थित थे।
90% लोन के साथ प्रोपर्टी खरीदना हुआ आसान. बुकिंग के साथ पाएं रिटर्न गिफ्ट. अभी संपर्क करें: 9911028188
