होम्योपैथिक के आविष्कारक का जन्मदिन मनाया
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ के होम्योपैथिक चिकित्सकों ने शुक्रवार को हापुड़ में होम्योपैथिक के आविष्कारक डा.एस हैनिमैन का 270 वां जन्मदिन मनाया जिसमें शहर के चिकित्सक डा.राकेश कुमार शर्मा, संतोष शर्मा, डा.पीके अत्री, डा.योगेंद्र अहलावत, डा.अशोक ग्रोवर, डा.वीरेंद्र तोमर, डा.शिवांश शुक्ला, डा.वेदांत वर्मा, डा.राजेंद्र सिंह, डा.आनंद प्रकाश, डा.बंशीराम, डां.अजय कस्तूरी, डा.दिव्या सिंघल उपस्थित रहे, समारोह का उद्घाटन डा.हैनिमैन के चित्र पर दीप प्रज्जवलित व माल्यार्पण करके पुष्पांजलि अर्पित की। चिकित्सकों ने होम्योपैथी के प्रचार व प्रसार के लिए अपने विचार प्रस्तुत किए।
JMS में Admission के लिए संपर्क करें: 7302252600

