पक्षी प्रेमियों ने कबूतर की जान बचाई
हापुड, सीमन/अशोक तोमर(ehapurnews.com): आवारा कुत्तों ने अब पक्षियों पर भी हमला करना शुरू कर दिया है।ताजा मामला शक्ति नगर कालोनी का है। हापुड़ के मोहल्ला शक्ति नगर न्यू पन्नापुरी में एक आवारा कुत्ते ने एक कबूतर को दबोच कर घायल कर दिया।मोहल्ले के रहने वाले सुनील गिरि व सोनू कुमार ने बड़ी मुश्किल से कबूतर को कुत्ते के चंगुल से बचाया। कुत्ते के काटने से कबूतर बुरी तरह घायल हो गया जिसको जैन पक्षी अस्पताल हापुड भेजने के लिए कॉल किया गया तो पंछी हॉस्पिटल की एंबुलेंस मौके पर पहुंची जिसमें कबूतर को बिठाकर इलाज के लिए भेजा गया है।अस्पताल में चिकित्सक घायल पक्षी का इलाज कर रहे है और पक्षी प्रेमियों ने कबूतर के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की है।
एलायंस क्लब क्रिस्टल हापुड ने मनाया गणतंत्र दिवस
🔊 Listen to this एलायंस क्लब क्रिस्टल हापुड ने मनाया गणतंत्र दिवस हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): गणतंत्र दिवस के अवसर पर देवकी कन्या प्राइमरी स्कूल में बच्चो ओर अध्यापकों के साथ…
Read more
























