हापुड़/गाज़ियाबाद, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के पिलखुवा से सटे गाजियाबाद के भोजपुर क्षेत्र में शुक्रवार की तड़के करीब चार बजे रोलर बनाने की एक फैक्ट्री में बॉयलर फटने से जबरदस्त धमाका हुआ जिसने तीन कामगारों की जिंदगियों को निगल लिया। धमाका इतना जोरदार था कि फैक्ट्री की दीवार टूट गई, धमाके की आवाज कई दूर मीलों तक सुनाई दी। एक शव के कुछ हिस्से के तो छिथड़े तक उड़ गए। मामले की सूचना पर गाजियाबाद के भोजपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया। कुछ लोगों ने पिलखुवा पुलिस से भी संपर्क किया तो पता चला कि यह इलाका गाजियाबाद सीमा में आता है। गाजियाबाद पुलिस मामले की जांच कर रही है। परिवारजनों में कोहराम मचा है। वहीं पिलखुवा थाना प्रभारी ने बताया कि मामले की सूचना मिली तो पिलखुवा पुलिस मौके पर पहुंची तो पाया कि क्षेत्र गाजियाबाद जनपद में आता है।
ज़बरदस्त था धमाका:
सचिन रावत व विशाल रावत पुत्रगण योगेंद्र कुमार निवासीगण गांव मुकीमपुर जनपद गाजियाबाद ने शुक्रवार को भोजपुर थाना में तहरीर देते हुए बताया कि उनके पिता योगेंद्र कुमार पुत्र विजेंद्र सिंह गाजियाबाद के भोजपुर थाना क्षेत्र में एसएस इंटर कॉलेज के नजदीक संचालित रोल बनाने की फैक्ट्री में काम करते थे। यह फैक्ट्री अनमोल पंसारी द्वारा संचालित की जाती है जिसका नाम नॉर्डसटर्न रबर एंड रोल प्राइवेट लिमिटेड है। सचिन व विशाल ने थाने में दी तहरीर में बताया कि फैक्ट्री का संचालन मानकों के विपरीत हो रहा है। शुक्रवार की तड़के फैक्ट्री मालिक की लापरवाही की वजह से सुबह 4:00 बजे बॉयलर फट गया जिससे उनके पिता समेत तीन कर्मचारियों की दर्दनाक मौत हो गई। कारखाने में सुरक्षा मानकों की अनदेखी की गई है। फैक्ट्री में सुरक्षा के नियम नहीं थे जिसके चलते यह हादसा हुआ।
धमाके के दौरान टूटी फैक्ट्री की दीवार:
जब बॉयलर फटा तो इलाके में हड़कंप मच गया। धमाके की आवाज काफ़ी दूर तक सुनाई दी जिससे लोगों में दहशत की स्थिति बन गई। फैक्ट्री की दीवार भी टूट गई जिससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि हादसा कितना भयंकर रहा होगा। मामले की जानकारी मिलने पर मृतक के परिजन मौके पर पहुंचे और विलाप करने लगे जिन्होंने मामले में कड़ी से कड़ी कार्रवाई की मांग की है। यदि फैक्ट्री में सुरक्षा के मानक होते तो शायद यह हादसा ना होता। गाजियाबाद पुलिस मामले की जांच कर रही है।
रविंद्र ब्रांड: शुद्ध सरसों का तेल: 9837028800, 9917094400
